crime newsjalorerajasthanउदयपुरजालोरराजस्थान

उदयपुर में पकड़ाया जालोर का युवक, थैलों में भर रखा था नशा

  • गोगुंदा से जालोर ले जाने की फिराक में खड़ा था युवक
  • पुलिस को देखकर घबराया तो गिरफ्त में आ गया

उदयपुर. गोगुंदा से जालोर के लिए डोडा-पोस्त ले जा रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। युवक ने थैलों में मादक पदार्थ भर रखा था। पुलिस को देखकर घबराया तो संदेह के आधार पर धर लिया गया। जांच में उसके पास से दो थैलों में भरा डोडा-पोस्त मिला। युवक जालोर में भीनमाल क्षेत्र का रहने वाला है।

https://rajasthandeep.com/?p=2622 खेत में फसल की आड़ और अफीम की अवैध खेती- डोडा-पोस्त की बुवाई, बरामद किए साढ़े सात हजार पौधे… जानिए विस्तृत समाचार…

दो थैलों में भरा मिला डोडा चूरा
जानकारी के अनुसार उदयपुर की गोगुंदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 15 किलो 200 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया है। आरोपी दो थैलों में यह अवैध माल लेकर जा रहा था। पुलिस को देखकर उसने थैले फेंक दिए तथा भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2618 नगर परिषद की बैठक में गरमाया माहौल, पार्षद आमने-सामने – हंगामे के बीच 385 करोड़ का बजट पारित… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

थैले छोड़ भागा तो संदेह हुआ
थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि रविवार सुबह घट्टा माता कट के पास नाकाबंदी चल रही थी। इस दौरान एक युवक हाथ में दो थैले लिए खड़ा मिला। पुलिस वाहन देखकर वह थैले वहीं छोड़कर भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। थैले को छोड़कर भागने के बारे में वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। थैलों की तलाशी लेने पर उसमें डोडा चूरा मिला।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

वाहन के इंतजार मेें खड़ा था
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जालोर जिले में भीनमाल थाना क्षेत्र के पूनासा गांव का रहने वाला है। युवक ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र सुखराम बिश्नोई बताया। वह जालोर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। इस माल को जालोर ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।#Jalore youth caught in Udaipur, intoxicated was filled in bags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button