rajasthansirohiधर्म-अध्यात्मराजस्थानसिरोही

सिरोही के शक्तिपीठ में तैयार होंगे ‘अभिमन्युÓ

  • पुंसवन संस्कार इसलिए कि अभी से हो सके संस्कारों का सिंचन

सिरोही. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में सिरोही स्थित गायत्री शक्तिपीठ में अब अभिमन्यु तैयार होंगे। सुभद्रा के गर्भ में पल रहे इन ‘अभिमन्युÓ को तैयार करने के लिए पूरी टीम जुटी हुई है। इसके लिए जिलेभर में कार्यक्रम हो रहे हैं। इसके तहत जिला मुख्यालय पर गायत्री शक्तिपीठ में गर्भवती के पुसंवन संस्कार करवाए जा रहे हैं, ताकि गर्भ में पल रहे शिशु को अभी से संस्कार मिल सके। इसके लिए शक्तिपीठ से जुड़ी कई माताएं व बहनों ने संस्कारों के सिंचन का संकल्प लिया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3721 … विभाग में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, सेवानिवृत्ति में बाकी थे महज पांच दिन, स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री ने किया था सम्मानित … जानिए विस्तृत समाचार… 

शिशु व माता को दी आशीष
गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी संजयकुमार वर्मा ने बताया कि आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान के तहत जिलेभर में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस दौरान मौजूद महिलाएं व अन्य लोग गर्भवती को आशीष देकर शिशु व माता को शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही संस्कारों का सिंचन किया जा रहा है, ताकि शिशु अभी से सीखना आरंभ कर सके।

https://rajasthandeep.com/?p=3725 … जेईएन साहब, समस्या देखनी है तो इस सड़क पर चल कर दिखाइए- पीडब्ल्यूडी जेईएन के दो टूक जवाब और बिगड़े बोल से भड़के ग्रामीण- क्षतिग्रस्त मार्ग पर घुटनों तक भरे पानी से गुजरने को मजबूर… जानिए विस्तृत समाचार…

सकारात्मक रहने की सीख दी
आयोजन समिति के अनुसार रविवार को सिरोही गायत्री शक्तिपीठ में पांच महिलाओं को उनके परिजनों की उपस्थिति में पुंसवन संस्कार करवाया गया। शक्तिपीठ के परिवाजक आत्मानंद ने विधि-विधान के कार्य करवाए। वहीं, गायत्री परिवार की बहनें इन्द्रा खत्री, उर्मिला खण्डेलवाल, रंजन देवी, अनिता चौहान, रजनी दहिया ने गर्भवती को सकारात्मक रहने एवं नए क्रियाकलापों से जुडऩे की प्रेरणा दी।

https://rajasthandeep.com/?p=3714 … नदी में बहे लोगों का रेस्क्यू करने गई टीम को ही रेस्क्यू कर लाना पड़ा- नदी में बह गए थे दो युवक, एक का कुछ पता नहीं चला- नाव पलटने से रेस्क्यू टीम के चार जने भी नदी में फंसे रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

क्रियाकलापों में लाना चाहिए बदलाव
गर्भवती को बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान महिला को खान पान में बदलाव करना चाहिए। उसके क्रियाकलाप, आदतें, परिजनों के प्रति व्यवहार आदि को लेकर समुचित ध्यान रखना चाहिए। इन सभी कारणों से होने वाले बच्चे के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पडऩे वाले असर की भी जानकारी दी गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3644 … करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान, लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

गर्भ में सीखता है शिशु
कार्यक्रम के दौरान यशस्विनी गोमतीवाल ने बताया कि पुंसवन संस्कार से माता के गर्भ में पल रहे शिशु में संस्कारों की नींव रखी जाती है। शिशु इसी समय गर्भ में काफी कुछ सीखना शुरू कर देता है। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के हरीश खण्डेलवाल, हितेशकुमार, गोविन्द खण्डेलवाल, कन्हैयालाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।#Gayatri Shaktipeeth located in Sirohi under the guidance of All World Gayatri Parivar Shantikunj Haridwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button