crime newspoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

सिरोही नगर परिषद सभापति व आयुक्त पर गैंगरेप का आरोप

  • आंगनबाड़ी में नौकरी के बहाने बीस महिलाओं से गैंगरेप का मामला दर्ज

सिरोही. सिरोही कोतवाली में दर्ज हुए एक मामले ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। एक महिला के रिपोर्ट पर पुलिस में सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। पाली जिला निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति व आयुक्त ने उसे व उसके साथ पंद्रह-बीस महिलाओं को झांसा देकर बुलाया तथा गैंगरेप किया। महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी इन लोगों पर आरोप है।#Sirohi Municipal Council Chairman and Commissioner accused of gang rape

https://rajasthandeep.com/?p=5723 … न दरबार लगा और न पर्चा पढ़ा, अर्जी सुन ली और आशीर्वाद दे गए- घर से अर्जी लगाकर आए श्रद्धालु को भीड़ के बीच से बुलाया… जानिए विस्तृत समाचार… 

परिचित के घर रूकवाकर दुष्कर्म किया
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट देकर बताया कि दो-तीन माह पहले आंगनबाड़ी में काम करने के लिए वह अपनी साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी। इस दौरान सभापति व आयुक्त से मिलीं। इन दोनों ने उन सभी को उनके परिचित के घर रूकवाया तथा खाने-पीने की व्यवस्था की। खाने में नशीली दवाई मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद इन दोनों ने अपने साथियों के साथ महिलाओं से बलात्कार किया।

https://rajasthandeep.com/?p=5729  …  प्रदेश में अवैध रूप से बिक रही पंजाबी शराब!- आबूरोड में तस्करी वाहन में मिली पंजाबी व राजस्थान निर्मित शराब की मिली-जुली खेप- आबकारी की मॉनिटरिंग पर सवाल… जानिए विस्तृत समाचार…

बेहोशी की हालत में हुआ गैंगरेप
पीडि़ता ने बताया कि जब सभी महिलाओं को होश आया तो उनके सिरदर्द हो रहा था। परस्पर बातचीत के बाद सभापति व आयुक्त से पूछा तो मामले का पता चला। वे दोनों व उनके दस-पंद्रह साथी हंसते हुए बोले कि हम लोगों ने इस काम के लिए ही तुम लोगों ने धोखे से यहां बुलाया था। वे सभी लोग नशे की हालत में थे।

https://rajasthandeep.com/?p=5375 … यहां हाथ को तीनों ही बार असफलता हाथ लगी, कमल के सांसद की विधानसभा चुनाव में करारी हार-अब हारे हुए पर दांव खेले तो अलग बात अन्यथा सांसदी के लिए दोनों ही दलों में जगह एक तरह से रिक्त ही है… जानिए विस्तृत समाचार… 

अब अवैध सम्बंधों के लिए ब्लैकमेल
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो बनाकर अब ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग महिलाओं से पांच-पांच लाख रुपए मांग रहे हैं तथा वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर अन्य लोगों से भी उनके कहे अनुसार अवैध सम्बंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। इन लोगों ने नौकरी का झांसा देकर इन महिलाओं से खाली कागज व स्टाम्प भी ले रखे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5733  …  महाराष्ट्र में परचम फहराने का दावा, अब मारवाड़ से दावेदारी- प्रवासी नेता ने कहा कसक है कि ऐन वक्त पर बदल गया था टिकट, अब मौका मिला तो जीत की पूरी गारंटी… जानिए विस्तृत समाचार…

साजिश रची है…
यह मामला झूठा है एवं किसी ने राजनीतिक छवि खराब करने के लिए साजिश रची है।

  • महेंद्र मेवाड़ा, सभापति, सिरोही नगर परिषद

मैं तो रिटायर हो चुका…
मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। मैं तो करीब डेढ़ साल पहले ही रिटायर हो चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button