- आंगनबाड़ी में नौकरी के बहाने बीस महिलाओं से गैंगरेप का मामला दर्ज
सिरोही. सिरोही कोतवाली में दर्ज हुए एक मामले ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। एक महिला के रिपोर्ट पर पुलिस में सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। पाली जिला निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति व आयुक्त ने उसे व उसके साथ पंद्रह-बीस महिलाओं को झांसा देकर बुलाया तथा गैंगरेप किया। महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी इन लोगों पर आरोप है।#Sirohi Municipal Council Chairman and Commissioner accused of gang rape
परिचित के घर रूकवाकर दुष्कर्म किया
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट देकर बताया कि दो-तीन माह पहले आंगनबाड़ी में काम करने के लिए वह अपनी साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी। इस दौरान सभापति व आयुक्त से मिलीं। इन दोनों ने उन सभी को उनके परिचित के घर रूकवाया तथा खाने-पीने की व्यवस्था की। खाने में नशीली दवाई मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद इन दोनों ने अपने साथियों के साथ महिलाओं से बलात्कार किया।
बेहोशी की हालत में हुआ गैंगरेप
पीडि़ता ने बताया कि जब सभी महिलाओं को होश आया तो उनके सिरदर्द हो रहा था। परस्पर बातचीत के बाद सभापति व आयुक्त से पूछा तो मामले का पता चला। वे दोनों व उनके दस-पंद्रह साथी हंसते हुए बोले कि हम लोगों ने इस काम के लिए ही तुम लोगों ने धोखे से यहां बुलाया था। वे सभी लोग नशे की हालत में थे।
अब अवैध सम्बंधों के लिए ब्लैकमेल
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उनके वीडियो बनाकर अब ये लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोप है कि ये लोग महिलाओं से पांच-पांच लाख रुपए मांग रहे हैं तथा वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर अन्य लोगों से भी उनके कहे अनुसार अवैध सम्बंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। इन लोगों ने नौकरी का झांसा देकर इन महिलाओं से खाली कागज व स्टाम्प भी ले रखे हैं।
साजिश रची है…
यह मामला झूठा है एवं किसी ने राजनीतिक छवि खराब करने के लिए साजिश रची है।
- महेंद्र मेवाड़ा, सभापति, सिरोही नगर परिषद
मैं तो रिटायर हो चुका…
मेरा इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है। मैं तो करीब डेढ़ साल पहले ही रिटायर हो चुका था।
- महेंद्रसिंह चौधरी, पूर्व आयुक्त, नगर परिषद सिरोही
- https://rajasthandeep.com/?p=5347 … नंदनवन के संत पर नंदगांव तीर्थ से जेवरात व नकदी चुराने का आरोप- न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो संत, ट्रस्टी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया परिवाद… जानिए विस्तृत समाचार..
- https://rajasthandeep.com/?p=5323 … करोड़ों का बजट फूंक गए और टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही रह गए – राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5717 … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार…