
- विदेश से आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण, क्षेत्र में धारा-144 व माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
सिरोही. विदेश से आए एक परिवार की सदस्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल लिए गए तथा क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए धारा-144 लगाई गई है। मामला आबूरोड के केसरगंज स्थित अपना घर कॉलोनी का है।
अपना घर कॉलोनी में शुक्रवार को चिकित्सा टीम कोविड संक्रमित के घर पहुंची। नर्सिंग टीम ने संक्रमित के परिजन व संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए। इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा गया। घर के बाहर बेरिकेड लगाए गए है तथा सेनेटाइजेशन किया गया। जानकारी के अनुसार अपना घर कॉलोनी में विदेश से आए तीन सदस्यों में से एक किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस पर चिकित्सा महकमा हरकत में आया तथा क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुख्ता प्रबंध किए गए।
देर रात तक चलती रही समझाइश
उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा की ओर से गुरुवार देर शाम ही संबंधित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी व माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व नर्र्सिंग टीम मौके पर पहुंचे। संक्रमित को जिला मुख्यालय ले जाने की बात कही, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। देर रात तक समझाइश के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। शुक्रवार को उसे जिला अस्पताल ले जाया जा सका। साथ ही परिवार समेत कांटेक्ट में आए सात लोगों के सैंपल लिए गए।
फिर भी हल्के में ले रहे लोग
उधर, माइक्रो कंटेनमेंट जोन व जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित होने के बाद भी संक्रमण को हल्के में लिया जा रहा है। क्षेत्र में लोगों की आवाजाही निर्बाध रूप से बनी हुई है। लोग कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की दर बढऩे का अंदेशा बन रहा है।
ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल भेजा
उधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेशकुमार ने बताया कि परिजनों व संक्रमित के कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल जयपुर भी भेजा है। आबूरोड में मिले कोरोना संक्रमित को जिला अस्पताल लाया गया है, ताकि समुचित रूप से उपचार मिल सके।#Sirohi. Corona infection has been confirmed in a family member from abroad