coronahealthrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सिरोही में कोरोना की दस्तक, संक्रमित के कांटेक्ट से लिए सैंपल

  • विदेश से आए एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण, क्षेत्र में धारा-144 व माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

सिरोही. विदेश से आए एक परिवार की सदस्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल लिए गए तथा क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए धारा-144 लगाई गई है। मामला आबूरोड के केसरगंज स्थित अपना घर कॉलोनी का है।

अपना घर कॉलोनी में शुक्रवार को चिकित्सा टीम कोविड संक्रमित के घर पहुंची। नर्सिंग टीम ने संक्रमित के परिजन व संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए। इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा गया। घर के बाहर बेरिकेड लगाए गए है तथा सेनेटाइजेशन किया गया। जानकारी के अनुसार अपना घर कॉलोनी में विदेश से आए तीन सदस्यों में से एक किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिली है। इस पर चिकित्सा महकमा हरकत में आया तथा क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुख्ता प्रबंध किए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2205 प्रदेश में अनिवार्य होगा वैक्सीन लगाना, नहीं तो पेनल्टी और सरकारी योजनाओं से वंचित भी- रीव्यू बैठक में सीएम ने कहा वैक्सीन लगवाने से कोई इनकार नहीं कर सकता, नाइट कफ्र्यू व मास्क पर सख्ती बरतने के निर्देश, थर्ड वेव से बचने के लिए उठाए जाएंगे कड़े कदम … जानिए विस्तृत समाचार…

देर रात तक चलती रही समझाइश
उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा की ओर से गुरुवार देर शाम ही संबंधित क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी व माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व नर्र्सिंग टीम मौके पर पहुंचे। संक्रमित को जिला मुख्यालय ले जाने की बात कही, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। देर रात तक समझाइश के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। शुक्रवार को उसे जिला अस्पताल ले जाया जा सका। साथ ही परिवार समेत कांटेक्ट में आए सात लोगों के सैंपल लिए गए।

https://rajasthandeep.com/?p=2202 बैग में कीमती सामान समझ शव चुरा ले गया, फिर लावारिस फेंक दिया- प्री मेच्योर जन्म होने से मौत के बाद दफनाने जा रही थी मौसी, रास्ते में किसी ने चुरा लिया, टैग के आधार पर मिले परिजन… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर भी हल्के में ले रहे लोग
उधर, माइक्रो कंटेनमेंट जोन व जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित होने के बाद भी संक्रमण को हल्के में लिया जा रहा है। क्षेत्र में लोगों की आवाजाही निर्बाध रूप से बनी हुई है। लोग कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की दर बढऩे का अंदेशा बन रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2183 लाइम स्टोन के चक्कर में महंगा हो गया मेसेनरी, वापस सर्वे की जरूरत- पिण्डवाड़ा ब्लॉक में नहीं मिल रहा चुनाई पत्थर, पंचायत समिति में लिया प्रस्ताव, खान विभाग से वापस सर्वे करवाने की मांग… जानिए विस्तृत समाचार…

ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल भेजा
उधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेशकुमार ने बताया कि परिजनों व संक्रमित के कांटेक्ट में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही ओमिक्रॉन की जांच के लिए सैंपल जयपुर भी भेजा है। आबूरोड में मिले कोरोना संक्रमित को जिला अस्पताल लाया गया है, ताकि समुचित रूप से उपचार मिल सके।#Sirohi. Corona infection has been confirmed in a family member from abroad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button