politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

सिरोही में बंद होगी बाप-बेटे दुकानदारी

  • भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन रैली में खुलकर लगाए आरोप

सिरोही. सिरोही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओटाराम देवासी ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। इससे पहले सिरोही के आराध्य सारणेश्वर महादेव मंदिर में धोक लगाई तथा पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। शहर में अहिंसा सर्किल से जुलूस के रूप में कलक्ट्री पहुंचे तथा नामांकन जमा करवाया। इस दौरान आयोजित सभा में भाजपा प्रत्याशी जमकर गरजे।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर सीधा हमला बोला। कहा कि पहले निर्दलीय चुनाव लड़ा तथा लोगों के बीच रोकर वोट लिए। अब कांग्रेस से टिकट लेकर वापस जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार आएगी और मैं जीत कर आऊंगा तब नगर पालिका व पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। बाप-बेटे की दुकानदारी बंद होने वाली है। देवासी ने कहा कि सिरोही के विकास व सनातन धर्म के लिए काम करेंगे। वो कहते थे राम मंदिर कब बनेंगे। मोदी सरकार ने उनको तारीख भी दे दी है।

https://rajasthandeep.com/?p=5159  … हर सवाल का जवाब पर सस्पेंस क्रिएट कर गए संयम- जवाबों में बताया ज्योतिषी नहीं हूं, सभा का इंतजार कीजिए और बताइए आपकी कैसी सेवा हुई  … जानिए विस्तृत समाचार…

वे अभी भिंडी का पता जानते हैं
उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि वे ईडी की बात करते हैं, जबकि ईडी का पता वे जानते नहीं है। वे अभी तक भिंडी का पता ही जानते है।

https://rajasthandeep.com/?p=5147  … कांग्रेस के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्र दूर की कौड़ी: इन दोनों के मुकाबले में कांग्रेस ने हर बार हार का मुंह देखा- इस बार देखते है ऊंट किस करवट बैठता है … जानिए विस्तृत समाचार… 

अन्य जिलों के प्रत्याशी साथ रहे
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में आसपास के क्षेत्रों से आए अन्य प्रत्याशी भी शामिल हुए। इसमें बाड़मेर में सिवाना सीट से हम्मीरसिंह, पाली में बाली सीट से पुष्पेेंद्रसिंह सम्मिलित रहे। भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री विजया रहाटकर भी साथ रहीं।
https://rajasthandeep.com/?p=5156  … भाजपा देख रही सत्ता का ख्वाब और गले की फांस बन रही बगावत- संगठन के मुखिया नहीं संभाल पा रहे अपना कुनबा- बागी बन रहे आरएसएस पृष्ठभूमि के पदाधिकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5143  … पोल व रोशनी के नाम पर बर्बाद कर दिया लाखों का बजट!- प्राचीन कालका मंदिर के रास्ते पर नवरात्रि में भी रोशनी नहीं- जहरीले जंतुओं के बीच आवागमन की मजबूरी … जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5134 … तो क्या तीन बार के सांसद की अपने गृह क्षेत्र में ही पकड़ नहीं- संसदीय क्षेत्र में घर की विधानसभा में मिला टिकट और झेलना पड़ रहा विरोध, समय की गर्त में है राजनीतिक नफा-नुकसान… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button