- दौरे पर रहे शिक्षा मंत्री, नए भवनों का लोकार्पण
सिरोही. शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला (BD_KALLA) शुक्रवार को सिरोही के दौरे पर रहे। उन्होंने विभिन्न जगहों पर लोकार्पण कर नए भवन जनता को सौंपे। वहीं, शिक्षा को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा आवश्यक है। उन्होंने मंडवारिया, रोवाड़ा व सिंदरथ में कक्षा-कक्षों के लोकार्पण किया। दो सड़कों के लिए शिलान्यास भी किया। इन सड़कों का निर्माण होने के बाद लोगों को आवागमन में भारी सुविधा मिल सकेगी। इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा की अनुशंषा पर चार विद्यालय क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा भी की। समारोह में मंडवारिया सरपंच सविता देवी, रोवाडा सरपंच परबतसिंह परमार, सिन्दरथ सरपंच शिवराजसिंह देवड़ा समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।#Education Minister Bulakidas Kalla (BD_KALLA) on visit to Sirohi
समारोह में इनका लोकार्पण व शिलान्यास
शिक्षा मंत्री ने मंडवारिया (MANDWARIYA) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित तीन कक्षा-कक्ष, देलदर (DELDAR) विद्यालय में छह कक्षा-कक्ष, सवा करोड़ की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोवाडा (ROWADA) के नवीन भवन का शिलान्यास, विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, आर्ट एण्ड क्राफ्ट कक्ष एवं पुस्तकालय कक्ष, बस स्टैंड से खारी नदी की ओर नाला निर्माण, श्मशानघाट की चारदीवारी, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर के सीसी ब्लॉक खंरजा निर्माण कार्य रोवाडा, मनरेगा योजना में रोवाडा बस स्टैंड पर पुलिया निर्माण, मीणावास में बरसाती नाला निर्माण केराल, उप स्वास्थ्य केन्द्र की चारदीवारी निर्माण, राउमावि लखमावा छोटा में चारदीवारी निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र रोवाड़ा की चारदीवारी निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था कार्य रोवाडा गोलिया, पशु चिकित्सालय केन्द्र की चारदीवारी निर्माण, राप्रावि लखमावा बड़ा की चारदीवारी निर्माण कार्य लोकार्पण राजकीय माध्यमिक विद्यालय मीरपुर व धान्ता को उच्च माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत किया जाने पर उद्घाटन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिन्दरथ में विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष कम्प्यूटर कक्ष, कला कक्ष, पुस्तकालय कक्ष एवं पांच कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। इस मौके पर सिन्दरथ (SINDRATH) से खाम्बल, दरबारी खेड़ा से सिद्धेश्वर महादेव डामर सड़क का भी शिलान्यास किया गया।
शिक्षा मंत्री ने चार विद्यालय क्रमोन्नत किए
विधायक संयम लोढ़ा की अनुशंषा पर शिक्षा मंत्री ने चोटिला भागली व रोवाडा गोलिया प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में एवं राडबर व गोडाना के विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, प्रधान हंसमुखकुमार, जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडाणी ने भी विचार व्यक्त किए। जिला परिशद सदस्य ने मांडाणी ने राव सुरताण की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग रखी।