
- जिला अस्पताल में ही एक हजार के आंकड़े को छूने लगी मरीजों की संख्या
- चिकित्सकों के आवास एवं निजी क्लीनिकों में भी देखी जा रही मरीजों की भीड़
सिरोही. मौसम में आए बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियां सिर उठा रही है। लोग इन दिनों सर्दी-जुकाम और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल का आउटडोर भी बढ़ गया है। जिला अस्पताल में ही महज दो दिन पहले तक जहां चार से पांच सौ तक का आउटडोर था, वहीं दो दिनों में मरीजों का आंकड़ा एक हजार की संख्या को छूने लगा है। मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वे भी करवाया जा रहा है। चिकित्सकों के आवास एवं निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।
पर्ची के लिए लग रही कतार
जिला अस्पताल में आउटडोर सुबह से ही खचाखच भर रहा है। लोग कतारों में लगते हुए पर्चियां कटवा रहे हैं। ज्यादा भीड़ को देखते हुए काउंटर पर अलग-अलग कतारें लगाई जा रही है। इसके बाद भी मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां तक कि आउटडोर का समय पूरा होने तक भी मरीज कतारों में खड़े दिखते हैं।

चिकित्सकों को पानी पीने की फुर्सत नहीं
जिला अस्पताल में ही मरीजों की सख्या बढऩे से चिकित्सकों को भी सांस लेने की फुर्सत नहीं है। सुबह सीट पर बैठने के साथ ही मरीजों का आना शुरू हो जाता है, जो दोपहर तक जारी रहता है। ऐसे में कई चिकित्सक तो बीच में पानी पीने के लिए भी बड़ी मुश्किल से समय निकाल पाते हैं। कुछ ऐसी ही स्थिति नर्सिंगकर्मियों की है।
लगातार बढ़ रहे मरीज
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसमें मौसमी बीमारियों से संक्रमित लोग ज्यादा है। 7 अक्टूबर को आउटडोर में 571 मरीज दर्ज किए गए थे, वहीं, 8 को 1049
व 9 अक्टूबर को 932 मरीज अस्पताल पहुंचे। मरीजों की संख्या को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे शुरू करवाया है। इसके तहत घरों में किसी बीमारी से ग्रसित मरीज की जानकारी जुटाई जा रही है।#The number of patients started touching the figure of one thousand in the district hospital itself