- महज एक दिन के एसपी, ज्वाइनिंग के अगले ही दिन रवानगी
- आईपीएस की तबादला सूची में जल्द ही कर दिया फेरबदल
सिरोही. बहुप्रतीक्षित आईपीएस (IPS) की तबादला (transfer list) सूची में जल्द ही फेरबदल हो गया। यहां तक कि कुछ अधिकारियों को एक ही दिन में बदल दिया गया। इनमें से कुछ अफसर अपनी जगह ज्वाइनिंग दे चुके थे। वर्किंग शुरू की और उसी दिन रात को अन्य जगह के लिए भेज दिया गया। सिरोही-जालोर (sirohi jalore) के पुलिस अधीक्षक (sp) भी इसी तरह के फेरबदल वाले तबादले में शामिल हैं। इन दोनों ही जिलों में ज्वाइनिंग के साथ ही पुलिस अधीक्षकों ने जिले में निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया था। देर शाम इनके जिले बदलने के आदेश जारी हो गए।#Just one day SP – departure the very next day of joining
सिरोही से लगातार दो एसपी गए कोटपुतली
सिरोही में पदस्थापित वंदिता राणा ने पदभार ग्रहण किया। इसके उन्हें कोटपुतली-बहरोड़ भेज दिया गया। यह भी दिलचस्प रहा कि पिछली सूची में सिरोही से ज्येष्ठा मैत्रेयी को कोटपुतली-बहरोड़ भेजा था। उनकी जगह ही वंदिता राणा ने यहां ज्वाइन किया था। अब इस सूची में ज्येष्ठा मैत्रेयी को भिवाड़ी भेजा गया हैं। वहीं, भिवाड़ी से अनिलकुमार को सिरोही भेजा गया है।
तीन साल में वापस जालोर आए एसपी को भेजा डूंगरपुर
जालोर में पदस्थापित श्यामसिंह को अब डूंगरपुर भेजा गया है। वे भी यहां ज्वाइन कर चुके थे। आईपीएस श्यामसिंह तीन वर्ष पहले जालोर एसपी रह चुके हैं। यहां से उन्हें भरतपुर भेजा गया था, फिर भीलवाड़ा एसपी रहते हुए वापस जालोर आए। संभवतया किसी जिले में एक ही अधिकारी को दूसरी बार एसपी लगाए जाने का यह पहला मामला रहा। अब उनकी जगह झुंझुनूं से ज्ञानचंद यादव को जालोर भेजा गया है।
कार्य शुरू किया और बदलाव हो गया
सिरोही में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पदभार ग्रहण करते हुए निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए। इसमें 13 निरीक्षक व 11 उप निरीक्षक शामिल रहे। देर शाम को एसपी वंदिता को कोटपुतली भेज दिया गया। इसी तरह जालोर में भी एसपी श्यामसिंह ने ज्वाइन करते ही निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया। देर शाम उन्हें भी डूंगरपुर भेज दिया गया।#Reshuffle in IPS transfer list soon-sirohi jalore sp change
https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5767 … आबकारी की बेपरवाही में चल रहा ठेकेदारों का काला कारोबार- अवैध रूप से गुजरात जा रही सरकारी ठेकों की शराब- छापरी में पुलिस ने पकड़ी शराब लदी पिकअप जीप … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5755 … पुलिस ने झूठा मामला बताकर लगाई एफआर, अब दर्ज की एफआईआर – बीस से ज्यादा महिलाओं के साथ गैंगरेप के आरोप का मामला-सालभर पहले आए परिवाद को जांच के बाद कर दिया था बंद … जानिए विस्तृत समाचार…