- रीट परीक्षा में धांधली की जांच मांग, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा
सिरोही. रीट परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने जिलास्तरीय प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने धरना दिया तथा राज्य सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्री तक रैली निकाली तथा नारेबाजी की।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन हिंसा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को गिरफ्तार करना राज्य सरकार की तानाशाही दर्शाता है। वहीं, सीबीआई जांच से घबराहट को दिखाता है।

गुनाहगारों को बचाने का आरोप
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार गुनाहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है। कहा कि रीट परीक्षा में एक ही अभ्यर्थी ने आधा दर्जन से ज्यादा आवेदन किए और सभी आवेदन पर प्रवेश पत्र जारी किए गए। यहां तक कि सभी परीक्षा केंद्र भी जयपुर में एक ही जगह दिया गया। इसकी जांच की मांग भी लगातार बेरोजगार उठा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार चुप है।
विधायक पर भेदभाव बरतने का आरोप
जिलाध्यक्ष ने सिरोही जिले में गरीबों के घर एवं धार्मिक स्थलों को तोडऩे में भेदभाव को लेकर जिला प्रशासन व निर्दलीय विधायक पर आरोप लगाए। रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी को निंदलीय बताया। आबू पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
कई वक्ताओं ने किया सम्बोधित
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि धरने को कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, पूर्व विधायक तारा भंडारी, जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी, दिलीपसिंह मांडाणी, जयसिंह जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, प्रधान हसमुखकुमार, मंडल अध्यक्ष रोहित रावल, हिदाराम माली ने भी विचार व्यक्त किए। जिला महामंत्री दुर्गाराम गरासिया, ताराराम माली, किरण राजपुरोहित, प्रकाश मेघवाल भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, भंवर मेघवाल, अंशु वशिष्ठ, शाबिर कुरैशी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।#Sirohi bjp.Demand for investigation of rigging in REET exam, condemnation of lathi charge on activists

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
जालोर. उधर, जालोर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने रीट परीक्षा REET में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि इस प्रतियोगी परीक्षा में लाखों युवाओं का भविष्य जुड़ा हुआ है, लेकिन सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।