rajasthansirohiराजस्थानसिरोही

सीवरेज के कार्य में लगी मशीन से टूटी 11 केवी बिजली लाइन

  • लोडर मशीन से बिजली लाइन धराशायी, बड़ा हादसा टला
  • लोगों का आरोप, बेपरवाही से किया जा रहा कार्य
    आबूरोड (सिरोही). शहर में लोडर मशीन की चपेट में आने से 11 केवी बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। टूटे तार सड़क पर गिर गए, जिसमें बिजली प्रवाहित होती रही। गनीमत रही कि कोई लाइन की चपेट में नहीं आया। इससे बड़ा हादसा टल गया। लोडर मशीन सीवरेज कार्य में लगी हुई थी तथा पंचायत समिति के समीप कार्य चल रहा था। इस दौरान बिजली लाइन टूट गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2760 दवा दुकानों से रिश्वत का खेल, जितनी अच्छी ग्राहकी उतना ही ज्यादा रेट- दवा विक्रेता से मोटी रिश्वत ले रही ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार- कहा, तेरी दुकान अच्छी चलती है इसलिए दस हजार लूंगी… जानिए विस्तृत समाचार…

अवरुद्ध रहा यातायात
केसरगंज में पंचायत समिति के पास सीवरेज कार्य के दौरान शनिवार देर शाम जेसीबी की चपेट में आने से 11 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे शहरभर की बिजली गुल हो गई। 11 केवी का तार सड़क पर आ गया। तार में करंट प्रवाहित होने के चलते यातायात अवरुद्ध हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2763 तस्करों के गढ़ में अरंडी की आड़ और अफीम की खेती- पुलिस ने जब्त किए डोडा-पोस्त के 5240 पौधे, एक गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

लगी रही वाहनों की कतार
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने डिस्कॉम को सूचना दी। वहीं, केसरगंज से अंबाजी चौराहे तक वाहनों की कतार लग गई। शहर पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यवस्था संभाली तथा अवागमन दुरुस्त करवाया। बड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को एक-एक कर रवाना किया जा सका।

https://rajasthandeep.com/?p=2757 लोन कंपनी के जाल में फंसा अध्यापक, ऑनलाइन ऐप से लिया लोन, तीन गुना चुकाने के बाद भी बकाया- 5000 पर मिले 4700, चुकाए 13500 और लोन जस का तस … जानिए विस्तृत समाचार…

लोगों में भय फैला रहा
उधर, सड़क पर पड़ी लाइन में करंट प्रवाहित होने से लोगों में भय फैल गया। वाहन चालक भी आगे जाने से डरने लगे। बाद में मौके पर पहुंचे डिस्कॉम अधिकारियों व कर्मचारियों ने टूटे तार को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लाइन ठीक की गई। तब लोगों ने राहत का अहसास किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2750 सीएम के सलाहकार बोले: अशोक गहलोत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है- प्रतिपक्ष उप नेता ने इस्तीफा देने की सलाह दी तो प्रत्युत्तर मिला ऑर्डर हो तो इस्तीफा दूं… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

बेपरवाही से किया जा रहा सीवरेज कार्य
शहरवासी बताते हैं कि सीवरेज कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। मनमर्जी से खुदाई के कारण मुश्किल हो रही है। शहर के विभिन्न मार्गों पर पड़े गड्ढे आवागमन अवरुद्ध कर रहे हैं। लोगों ने कई बार रोष भी जताया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा। शहरवासियों ने लोडर मशीन से बेपरवाही पूर्वक कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि सीवरेज कार्य करते हुए बिजली लाइन धराशायी हो जाना बेपरवाही ही है। इससे शहर की बिजली आपूर्ति तो बंद रही ही, लोग हादसे की जद में भी रहे।#sirohi/aaburod.11 KV power line broken by a machine engaged in sewerage work

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button