सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

सीवरेज में लीकेज से हाईवे खराब, गड्ढों से बढ़ रहे हादसे

  • सदर थाने के बाहर बढ़ रही वाहन चालकों की मुसीबत
  • टूटा-फूटा हाईवे जल भराव होने से और ज्यादा टूट रहा

सिरोही. फोरलेन को शहर से जोडऩे वाला हाईवे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है। सदर थाने के सामने हाईवे पर पानी का लीकेज कई दिनों से दुखदायी बना हुआ है। हाईवे पर जल भराव से हादसे की आशंका बढ़ रही है। मंगलवार रात को ही एक ट्रक जल भरे गड्ढे के कारण बेकाबू हो गया, लेकिन चालक ने किसी तरह नियंत्रण कर लिया। बताया जा रहा है कि सीवरेज लाइन में लीकेज से पानी हाईवे पर आ रहा है। इससे टूटा-फूटा हाईवे और ज्यादा टूट रहा है। गडढों में जल भराव से मुश्किल बढ़ रही है सो अलग।

इसलिए बचाव हो गया, अन्यथा
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को ही एक ट्रक चालक पानी से भरे गड्ढे के कारण हादसे का शिकार हो जाता। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जल भराव होने से ट्रक की स्पीड कम कर दी थी, लेकिन पानी से भरे गड्ढों के कारण ट्रक पलटते-पलटते रह गया। वालक ने किसी तरह ट्रक को कंट्रोल कर लिया, अन्यथा भारी नुकसान हो जाता।

पता नहीं कहां सोये हैं जिम्मेदार
सीवरेज लाइन में लीकेज के कारण पूरा पानी हाईवे पर आ रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही। सीवरेज की मॉनिटरिंग करने वाले तो कहीं सोये ही है पर सदर थाने के सामने की स्थिति होने के बावजूद न तो इस ओर पुलिस महकमा ध्यान दे रहा है और न सार्वजनिक निर्माण विभाग।

बस चलते ही है नजर नहीं आते गड्ढे
यह हाईवे शहर को फोरलेन से जोडऩे वाला है। मेडिकल कॉलेज हो या रीको क्षेत्र इसी सडक़ से आवाजाही करनी होती है। प्रभारी मंत्री, विधायक, सांसद व प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मार्ग से शिवगंज के लिए आवागमन करते हैं। इसके बावजूद न तो जल भराव नजर आ रहा है और न हाईवे पर पानी से भरे गड्ढे।

हम ठीक करवा रहे हैं…
लाइन चॉक हो गई है इसकी जांच करवा रहे हैं। जल्द ही ठीक करवा लिया जाएगा।

  • आशीषसिंह, सीवरेज प्लानिंग इंचार्ज, सिरोही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button