सिरोहीcrime newshealthrajasthansirohiराजस्थान

अस्पताल में भय एवं आक्रोश का माहौल, कार्रवाई की दरकार

  • परिसर में सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग
  • महिला नर्सिंग अधिकारी आत्महत्या मामले में मांगा न्याय

सिरोही. जिला अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग अधिकारी के आत्महत्या मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से न्याय की मांग की गई है। इस सम्बंध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने निदेशक को ज्ञापन भेजा है। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार ने मंगलवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गत दिनों नर्सिंग अधिकारी के आत्महत्या मामले के बाद कार्मिकों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। नर्सिंग अधिकारियों व कार्मिकों को न्याय दिलाने की दरकार है। साथ ही अस्पताल परिसर में सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग रखी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (MEDICAL & HEALTH) के निदेशक को भेजे गए इस ज्ञापन में राजस्थान नर्सेज एकीकृत महासंघ से गत 8 जुलाई को प्रेषित किए ज्ञापन के अनुसार निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग रखी गई। इस दौरान राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण, अरविंदकुमार, देवीलाल चौधरी, प्रभुसिंह शामिल थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3528 … सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ- जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया, आखिर कॉल करने वाले कौन थे … जानिए विस्तृत समाचार…

… ताकि खत्म हो भय एवं असुरक्षा का माहौल
प्रदेश उपाध्यक्ष ने ज्ञापन देकर बताया कि गत 23 जून को जिला अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग अधिकारी ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद नर्सिंग अधिकारियों व कार्मिकों में भय एवं आक्रोश का माहौल है। रात्रिकालीन ड्यूटी, दूरस्थ क्षेत्र ड्यूटी एवं समस्त ड्यूटी के दौरान भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न न हो इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग रखी है।

https://rajasthandeep.com/?p=3534 … तो क्या अनैतिक कार्यों का अड्डा बन रहे हैं सरकारी आवास!- अस्पताल परिसर के क्वार्टर में शराब पार्टियां, बुलाते हैं युवतियां- आखिर कौन लगाएगा इन पर अंकुश … जानिए विस्तृत समाचार… 

आरोप: पीएमओ का व्यवहार उचित नहीं, कार्रवाई की मांग
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की ओर से आरोप लगाते हुए बताया गया कि गत 8 जुलाई को प्रतिनिधि मंडल ने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO_SIROHI) को ज्ञापन दिया था। वार्ता के दौरान पीएमओ की ओर से प्रतिनिधि मंडल के साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया। साथ ही उनके सेवा अभिलेखों को खराब करने जैसी धमकी दी गई, जो सर्वथा अनुचित है। पीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पाबंद करने की मांग रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3537 … आखिर क्यों: न तो नोटिस दिया और न जवाब तलब किया- संभवतया आरोपियों को बचाने की हो रही पूरी जद्दोजहद, सीएमएचओ के नाम पर युवती को बुला छेड़छाड़ का मामला … जानिए विस्तृत समाचार… 

कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन की चेतावनी
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.उदयसिंह डिंगार के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि गत 8 जुलाई को राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष जीवतदान चारण के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से वार्ता की थी। आरोप लगाया कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने नर्सिंग अधिकारियों के सेवा अभिलेख खराब करने की धमकी दी। ज्ञापन में बताया कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी होने से मांग पत्र भी उन्हें ही सौंपा जाएगा, इसलिए इस तरह का व्यवहार अनुचित है। चेतावनी देते हुए कहा कि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी की ओर कर्मचारियों को ऐसे भड़काने वाले बयानों से संगठन चुप नहीं बैठेगा। जिला कलक्टर से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। ऐसा नहीं होने पर एकीकृत महासंघ की ओर से आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3539 … बिगड़ रही अस्पताल की छवि, महिलाकर्मियों की सुरक्षा ताक पर- सरकारी क्वार्टर में शराब पार्टी व छेड़छाड़ से भय का माहौल, आत्महत्या कर चुकी है एक नर्सिंगकर्मी, नर्सेज यूनियन ने रखी सुरक्षा प्रबंध की मांग … जानिए विस्तृत समाचार…

आखिर ऐसा क्यों हुआ, इसमें जांच की जरूरत
गत 8 जुलाई को राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें सामान्य चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने एवं मृत नर्सिंग अधिकारी को न्याय दिलाने की मांग रखी गई। बताया था कि सामान्य चिकित्सालय की पुलिस चौकी में नफरी की कमी है, जो भी पुलिसकर्मी है वह ट्रोमा सेंटर तक ही उपलब्ध रहते हैं। आरोप लगाया था कि फिलहाल कुछ दिनों से अस्पताल का माहौल खराब हो रखा है। 23 जून को महिला नर्सिंग अधिकारी आत्महत्या कर चुकी है। हाल ही में अस्पताल परिसर स्थित एक चिकित्सक के क्वार्टर में शराब पार्टी का आयोजन कर एक महिला को नौकरी दिलवाने के नाम पर बुलाया गया तथा उसके साथ दुव्र्यवहार किया गया, जिसका महिला थाने में मामला भी दर्ज है। बताया गया कि इस तरह का कृत्य चिकित्सकीय पेशे को शर्मसार करता है।

https://rajasthandeep.com/?p=3543 … तो क्या अस्पताल प्रबंधन की शह पर चल रहा यह सब कुछ! – सरकारी आवास में शराब पार्टी व छेड़छाड़ मामले में अब भी मूकदर्शक, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में भी जिम्मेदारों का शिथिल रवैया… जानिए विस्तृत समाचार…

वहीं, महिला नर्सिंग अधिकारी के आत्महत्या मामले में भी जांच की मांग रखी गई। इसमें बताया गया कि सभी कर्मचारियों की रोटेशनल ड्यूटी लगती है, जबकि इस महिला नर्सिंग अधिकारी की ज्वाइनिंग के बाद से ही लगभग एक ही शेड्यूल इवनिंग में ड्यूटी लगती थी, वह भी ओटी जनाना में। मामले में जांच की आवश्यकता जताई कि ऐसा किसी चिकित्सक के प्रभाव से तो नहीं हो रहा था एवं अस्पताल में तनाव के कारण के कारण तो कहीं वह ऐसा कदम उठाने को मजबूर नहीं हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button