सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

सूने मकान में दिन-दहाड़े चोरी, लोग आए तो भाग छूटे

  • सामान ले जाने के लिए ऑटो भी हायर किया
  • अब आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
    सिरोही. सूने मकान में दिन-दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। पालड़ी एम.थाना क्षेत्र के उथमण गांव में दो जने एक मकान का ताला तोड़ सामान चुरा रहे थे। आसपास के लोगों ने देखा तो संदेह हुआ। पूछताछ होने पर चोर भाग छूटे। इन लोगों ने चोरी का सामान ले जाने के लिए एक ऑटो भी हायर किया था। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वारदात दोपहर करीब तीन बजे होना बताया जा रहा है।#Theft in broad daylight in an empty house in Uthaman village of Sirohi Paldi police station area

https://rajasthandeep.com/?p=4471 … शौर्य और पराक्रम की धरती है राजस्थान- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर योगी आदित्यनाथ ने यह कहा  … जानिए विस्तृत समाचार… 

सामान निकाला, फिर फरार हो गए
जानकारी के अनुसार उथमण में प्रवासी मफतलाल दवे के मकान से कुछ लोग सामान निकाल रहे थे। आसपास के लोगों ने देखा तो पूछताछ शुरू की। पहले तो इन दो जनों ने टालमटोल का जवाब दिया, लेकिन बाद में पकड़े जाने के डर से सामान वहीं छोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपियों की तलाश शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=4464 … जोधपुर से गुजरात तक शराब तस्करी, महिला समेत तीन गिरफ्तार- कार में भर रखी थी लाखों रुपए की शराब… जानिए विस्तृत समाचार…

चोर भाग गए तब ऑटो पहुंचा
उधर, चोरी के आरोपियों के फरार हो जाने के कुछ ही देर बाद एक ऑटो आया। चालक ने लोगों से बात की तो पता चला कि मामले का खुलासा हुआ। ऑटो चालक ने बताया कि उसे किसी ने बुलाया था। इसके बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=4467 … चीनी और डामर भरे ट्रोलर की परस्पर टक्कर में दो जिंदा जले- भीषण आग की चपेट में रहा मेगा हाईवे, तीन घंटे बंद रहा यातायात… जानिए विस्तृत समाचार…

मुम्बई रहते हैं मकान मालिक
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जैन मंदिर के समीप गली में दोपहर करीब तीन बजे दो जने एक घर से सामान ले जा रहे थे। गली के लोगों ने संदेह के आधार पर पूछताछ की, जिस पर दोनों भाग गए। सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मकान मालिक मफतलाल मुंबई में रहते हैं। उनके आने के बाद ही चोरी गए सामान के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
https://rajasthandeep.com/?p=4433 … प्रदेश में 201 करोड़ की लागत से बनेंगे पुलिस भवन- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button