
- पट्टों के पक्ष में आए पट्टाधारक ने सुनाई खरी-खरी
- कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा नेता की कड़ी प्रतिक्रिया
सिरोही. रामझरोखा मंदिर की भूमि पर कथित रूप से अवैध पट्टे बनाने के मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद भाजपा से जुड़े कुलदीपसिंह देवड़ा ने बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं खासकर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा को खरी-खरी सुनाई। उनका कहना रहा कि जिस भूमि पर पट्टे बनाए गए हैं वह भूमि मंदिर की नहीं है। पूर्व विधायक बगैर तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं, जो गलत है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने जिन आठ पट्टों को अवैध बताते हुए निरस्त करने की मांग रखी है उसमें से एक पट्टा भाजपा से जुड़े कुलदीपसिंह देवड़ा के नाम भी बना हुआ है।
इनके कार्यकाल में मंदिर टूटे
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के कार्यकाल में जिले के आबूरोड, कालन्द्री व शिवगंज के चांदाणा में मंदिर तोड़े गए थे। पूर्व विधायक ने सत्तासीन रहते हुए सनातन धर्म को काफी नुकसान पहुंचाया था। आदर्श विद्या मंदिरों में बच्चों को संस्कार के साथ शिक्षा दी जाती है वे आधुनिक गुरुकुल हैं, लेकिन पूर्व विधायक इन स्कूलों को बंद करवाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं।
समुचित जवाब देने की चेतावनी
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए पूर्व विधायक जिस भीड़ को लेकर आए वे मनरेगा मजदूर थे और उनको भ्रमित कर रैली बुलाया गया था। उन्होंने चेताया कि पूर्व विधायक ने तथ्यों से परे जाकर कभी इस तरह का प्रयास किया तो उन्हें भारी भीड़ लाकर बीच सडक़ पर ही समुचित जवाब दिया जाएगा।



