coronahealthrajasthanजयपुरराजस्थान

कोरोना संक्रमण के कारण फिर से शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, प्रार्थना पर लगी रोक

  • तीन पारियों में चलेंगे स्कूल, बंद रहेंगे कैंटीन, कोरोना संक्रमित मिलने पर दस दिन बंद रहेगी क्लास

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद एहतियात बरती जा रही है। गृह विभाग की गाइड लाइन के बाद शिक्षा विभाग ने भी कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई अब वापस शुरू होगी। स्कूलों में अब तीन पारी में कक्षाएं चलाई जाएगी। साथ ही प्रार्थना सभा (prayer) व कैंटीन बंद रखे जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रदेश में कोरोना के केस बढऩे के बाद शिक्षा विभाग ने नई कोविड गाइड लाइन का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलानी होंगी। स्टाफ को स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही दो गज की दूरी और मास्क अनिवार्य होगा।

https://rajasthandeep.com/?p=1909 लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केसों की संख्या सैकड़ा पार- स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा खतरा, लगातार सामने आ रहे केसेज, पखवाड़ेभर में तेजी से बढ़े संक्रमित… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह चलेगी क्लास
कक्षा पहली से पांचवी के बच्चों को सुबह 10 से दोपहर 3.45 तक पढऩे के लिए बुलाया जाएगा। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को सुबह 10.15 से शाम 4 बजे तक स्कूल बुलाया जाएगा। कक्षा 9 से 12 के बच्चों को सुबह 10.30 से शाम 4.15 बजे तक पढ़ाई करवाई जाएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=1882 कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा जयपुर, एक ही दिन में मिले 17 संक्रमित- स्कूली बच्चे आ रहे चपेट में, कुल 17 में से छह स्कूली बच्चे, लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव… जानिए विस्तृत समाचार…

… तो क्वारंटीन किया जाएगा
शिक्षा विभाग ने प्रार्थना सभा व कैंटीन खोलने पर रोक लगाई है। बाहरी राज्यों के स्टूडेंट्स का आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया है। जांच रिपोर्ट आने तक उनको क्वारंटीन रखा जाएगा। जिस स्कूल में कोविड पॉजिटिव मिलेंगे, उस क्लास को 10 दिन के लिए बंद रखना होगा।#Online studies will start again due to corona infection

https://rajasthandeep.com/?p=1889 दस लाख की डील कर तस्कर को फरार कराने वाली थानाधिकारी समेत चार जने राज्य सेवा से बर्खास्त- डोडा-पोस्त बरामदगी में झूठी कहानी रचते हुए तस्करों को कराया था फरार… जानिए विस्तृत समाचार…

यह भी कुछ खास

  • स्कूल को हर दिन सैनेटाइज करना होगा
  • भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे
  • बस, ऑटो व कैब ड्राइवर को 14 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी जरूरी होगी
  • वाहन की बैठक क्षमता के अनुसार ही स्टूडेंट्स और स्टाफ को परमिशन होगी।
  • हालात को देखते हुए फैसले लेने के पॉवर जिला कलक्टर को दे दिए हैं
  • सभी स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से स्कूल आने के लिए लिखित अनुमति जरूरी
  • कोई पेरेंट्स अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहता है तो स्कूल उन पर अटेंडेंस का दबाव नहीं बना सकेंगे
  • उन बच्चों के ऑनलाइन स्टडी की व्यवस्था भी करनी होगी।
  • स्कूल स्टाफ और बच्चों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी
  • नो मास्क नो एंट्री की पालना जरूरी है
  • रेगुलर क्लासेज में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा
  • क्लास रूम, फैकल्टी रूम को सेनेटाइज किया जाएगा तथा खिड़की दरवाजे खुले रखने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button