- खनन पट्टाधारकों पर लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
सिरोही. रेवदर तहसील के सेलवाड़ा क्षेत्र में चल रही खदानों में अवैध रूप से खनन करने एवं ब्लास्टिंग का आरोप लगाया गया है। इस सम्बंध में जिला कलक्टर को भेजी शिकायत में तीन खनन पट्टा धारकों पर आरोप लगाया गया है। वहीं, सरकारी भूमि पर खनिज अपशिष्ट डाले जाने का भी आरोप है।
ज्ञापन में बताया गया है कि सेलवाड़ा में चल रही माइंसों में अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है। निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध खनन कर रहे हैं। अवैध ब्लास्टिंग के कारण पर्यावरणीय संतुलन गड़बड़ाने का भी अंदेशा जताया है। माइंस से निकलने वाला अपशिष्ट व मलबा सरकारी भूमि पर डाला जा रहा है, जिससे सरकारी संपति को नुकसान पहुंच रहा है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में जांच करते हुए दोषी खनन पट्टा धारकों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मूकदर्शक बना हुआ है विभाग
उल्लेखनीय है कि सेलवाड़ा क्षेत्र में मार्बल की खदानें हैं, जिनमें अवैध ब्लास्टिंग व निर्धारित से बाहर क्षेत्र में खनन किए जाने की अक्सर शिकायतें सामने आ रही है। लेकिन, खनिज विभाग मानों मूकदर्शक बना हुआ है। उधर, खनिज अभियंता चंदनकुमार से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
बैठक तो है पर कार्रवाई क्या रहेगी
वहीं, बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण आदि की रोकथाम व निगरानी आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। वैसे इन मामलों को लेकर विभागीय स्तर पर कितनी ठोस कार्रवाई हो पाती है यह कहना मुश्किल है।



