ACBrajasthanबाड़मेरराजस्थान

सेवानिवृत्ति से 5 दिन पहले 50 हजार रिश्वत ले रहा जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

  • सराहनीय कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर किया था सम्मानित
  • शिक्षक के वेतन सेटलमेंट के लिए मांगी थी दो लाख की घूस

बाड़मेर. नौकरी में सेवा काल पूरा हो चुका था। महज पांच दिन बाकी थे और रिश्वत लेते धर लिए गए। सरकारी महकमे में कार्य इतना सराहनीय दिखता रहा कि दस दिन पहले स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी हो चुके है। निलम्बित शिक्षक की सैलेरी सेटमेंट करने के लिए इन्होंने दो लाख रुपए मांगे थे। इस दौरान एसीबी टीम ने ट्रेप कर लिया। बाड़मेर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) हाल सीबीईओ केसरदान रतनू को जैसलमेर JAISALMER एसीबी ACB टीम ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दो दलाल भी हिरासत में लिए गए है।

https://rajasthandeep.com/?p=3717 … बांध का ओवरफ्लो देखने गए तीन किसान तेज बहाव में फंसे- बड़ी मुश्किल से रस्सियों के सहारे किया रेस्क्यू, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ नदी में बहे युवक को भी बचाया … जानिए विस्तृत समाचार…

स्टेशनरी की दुकान पर रिश्वत लेते समय कार्रवाई
जैसलमेर एसीबी ने पांच दिन बाद रिटायर होने वाले जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू को गिरफ्तार किया है। इसने निलम्बित शिक्षक की सैलरी सेटलमेंट व जांच में सहयोग करने के लिए दो लाख रुपए की मांग की थी। गुरुवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए चौहटन में स्टेशनरी की दुकान पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही दो दलालों को भी एसीबी ने हिरासत में लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3714 … नदी में बहे लोगों का रेस्क्यू करने गई टीम को ही रेस्क्यू कर लाना पड़ा- नदी में बह गए थे दो युवक, एक का कुछ पता नहीं चला- नाव पलटने से रेस्क्यू टीम के चार जने भी नदी में फंसे रहे… जानिए विस्तृत समाचार… 

शिक्षक ने दी थी शिकायत
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले में चौहटन क्षेत्र की बाडिय़ा स्कूल में कार्यरत शिक्षक बाबूलाल पुत्र मानाराम ने जैसलमेर एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था कि शिक्षक के निलम्बन काल के परिलाभ दिलवाने व विभागीय जांच में मदद करने की एवज में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) केसरदान रतनू दो लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है। एसीबी टीम ने 24 अगस्त को इसका सत्यापन करवाया था।

https://rajasthandeep.com/?p=3606  … जिला अस्पताल में रिश्वत ले रहा पीएमओ गिरफ्तार- ऑपरेशन के बाद मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए परेशान किया, चिकित्सक को रंगे हाथ पकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार… 

विभाग में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित
बताया जा रहा है कि अपने विभाग में सराहनीय कार्यों के लिए इनको सम्मानित किया जा चुका है। केसरदान रतनू को महज दस दिन पहले 15 अगस्त को जिला स्तर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री FOREST MINISTER हेमाराम चौधरी HEMARAM CHAUDHRY ने सम्मानित किया था। जिला प्रशासन ने इनको प्रारंभिक शिक्षा की ओर से संचालित विभागीय योजनाओं का सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया था।

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार…

पचास हजार लिए, एक लाख अगले दिन लेने थे
एसीबी के डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित बताते हैं कि सत्यापन के बाद गुरुवार को कार्रवाई की गई। चौहटन कस्बे में स्टेशनरी की दुकान पर 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि बींजासर धनाऊ निवासी दलाल जीवनदान चारण पुत्र कृष्णदान व लंगेरा निवासी आसुसिंह पुत्र अमोलखसिंह राजपुरोहित के जरिए ली गई। टीम ने इस दौरान रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक लाख रुपए अगले दिन देने के लिए कहा गया था।#barmer District education officer arrested for taking 50 thousand bribe 5 days before retirement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button