
- आईएफडब्ल्यूजे के जिला स्तरीय सम्मेलन में पत्रकार हित के मुद्दों पर चर्चा
सिरोही. पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं। पत्रकारिता का समाज में कितना महत्व है इसका आकलन इसी से किया जा सकता है कि आज भी स्कूल व कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों को अखबार पढऩे के लिए प्रेरित किया जाता है। यह भी सही है कि नियमित रूप से अखबार पढऩे की आदत रखने वाले युवा हमेशा ही प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर साबित होते हैं। वे यहां पत्रकार संगठन इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय पत्रकार सम्मेलन में बोल रही थीं।#SIROHI. District level press conference organized under the aegis of Indian Federation of Working Journalists (IFWJ).
उन्होंने कहा कि पुलिस व पत्रकार भी परस्पर पूरक है। पुलिस व पत्रकारों को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। इससे अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भले ही सोशल मीडिया का जमाना हो पर फेक न्यूज से बचने के लिए लोग अब भी किसी खबर की पुष्टि टीवी या अखबार से ही करते हैं। इसके बगैर सोशल मीडिया की बातों पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि सिरोही जिले में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पत्रकारिता की जा रही है, जो अच्छी बात है। इस दौरान रेवदर विधायक मोतीराम कोली, अतिरिक्त जिला जिला कलक्टर भास्कर बिश्नोई समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।
संगठन की मजबूती के लिए एकजुट रहें
सम्मेलन में आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्रसिंह राठौड़ ने संगठन की गतिविधियों एवं पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन लगातार राज्य सरकार को इस सम्बंध में अवगत करवा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को अधिस्वीकृत पत्रकार बनाने के लिए नियमों में शिथिलता दिलाए जाने को लेकर भी लगातार प्रयासरत है। संगठन की मजबूती के लिए एकजुट रहने का आग्रह किया।
जनहित में मीडिया की बेहतरीन भूमिका है
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेशकुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की विशेष भूमिका है। कोरोना काल में वैक्सीनेशन के लिए मीडिया के जरिए ही आम जन को जागरूक किया जा सका था। इसमें जिले के मीडियाकर्मियों ने सराहनीय कार्य किया हैं। एसबीआई के कैलाश गहलोत ने भी विचार व्यक्त किए। खुशी जताई कि जिले में पत्रकार संगठन मजबूती के साथ कार्य कर रहा है।
संगठन मजबूत होगा तभी हम मजबूत होंगे
सम्मेलन में संगठन जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करनोत ने कहा कि संगठन और पत्रकार एक-दूसरे के पूरक है। खुद की मजबूती के लिए संगठन को भी मजबूत करना होगा, तभी हम अपने हितों की रक्षा कर सकेंगे। प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत हित त्यागकर सर्वहित में एवं संगठन के लिए कार्य करना होगा। संगठन की मजबूती के लिए यह आवश्यक है। भाजपा नेता दिलीपसिंह मांडानी, वरिष्ठ पत्रकार सुनील आचार्य, बीके कोमल, शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल परिहार, अशोक कुमावत, हरीश दवे सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।

कुमावत अध्यक्ष एवं मांडोली बने महासचिव
जिला इकाई के नवगठन को लेकर सम्मेलन में सर्वसम्मति से चुनाव करवाए गए। वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा ने जिलाध्यक्ष के लिए अशोक कुमावत एवं महासचिव पद के लिए गणपतसिंह मांडोली के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्रसिंह राठौड़ व निवर्तमान जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह करनोत ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। संगठन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश बोहरा, नीरज हरीव्यासी, आबूरोड ब्लॉक अध्यक्ष मनोज चौरसिया, रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष अकरम मेहर, सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष डूंगाराम पुरोहित, मुकेशपाल सिंह, नाथूसिंह बालिया, हेमंत अग्रवाल, महेंद्र माली, दीपक त्रिपाठी, मगन प्रजापत समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5196 … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5147 … कांग्रेस के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्र दूर की कौड़ी: इन दोनों के मुकाबले में कांग्रेस ने हर बार हार का मुंह देखा- इस बार देखते है ऊंट किस करवट बैठता है … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5138 … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार…