स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

- व्हाट्सएप पर करता मैसेज व चैट करने का देता था दबाव
- न्यायालय में पेश करने पर शिक्षक को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ करने एवं व्हाट्सएप पर गलत मैसेज करने के आरोप हैं। वह छात्रा को चैट करने के लिए दबाव देता था। छात्रा ने उससे परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ा तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। अब पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए शिक्षक लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
… तो वायरल हो गया नोटिस
बताया जा रहा है कि छात्रा से छेड़छाड़ की बात सामने आने पर परिजनों ने प्रधानाचार्य को शिकायत की। इस पर प्रधानाचार्य ने शिक्षक को एक नोटिस जारी किया। लेकिन, यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऐसे में पीडि़ता की पहचान उजागर हो गई। इस मामले में अब क्या कार्रवाई होती है यह समय की गर्त में है।
प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया
पुलिस निरीक्षक चम्पाराम ने बताया कि शिक्षक लक्ष्मीनारायण खंडेलवाल एक स्कूली छात्रा को व्हाट्सएप पर गलत मैसेज भेजता था। मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने यह बात परिजनों को बताया। मामला सामने आने पर पुलिस ने बयान दर्ज किए तथा शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। #Sirohi. Teacher arrested for molesting schoolgirl