crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

स्कूली बसों की जांच: कोई ओवरक्राउड तो कोई बगैर फिटनेस

  • नियमों को धत्ता बता रही बाल वाहिनियों को किया सीज

आबूरोड (सिरोही). यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग ने अब सख्ती दिखाना शुरू दिया है। सोमवार को ही आबूरोड क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्कूली बसों व ऑटोज सीज किए गए। ये सभी वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिले। ज्यादातर वाहन बिना फिटनेस के ही संचालित हो रहे थे। ऐसे में इन वाहनों से स्कूल तक आवाजाही करने वाले छात्रों की जान जोखिम में बनी हुई है। यह कार्रवाई परिवहन निरीक्षक पारस गहलोत व दिनेश टांक ने की। उन्होंने बताया कि नियमों की पालना को लेकर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2679 गांवों की हाई वोल्ट लाइन में दौड़ेगा विद्युत प्रवाह- बिजली लाइन से निर्धारित दूरी रखने की हिदायत जारी, पिण्डवाड़ा के कई गावों से गुजर रही है बिजली लाइन … जानिए विस्तृत समाचार…

सीज हो गई 15 बसें व 6 ऑटो
विभागीय कार्रवाई में कई वाहन सीज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच को लेकर यह अभियान चलाया गया है। इसके तहत नियमों का उल्लंघन करते मिले कई वाहन सीज कर लिए गए। इसमें 15 बसें व छह ऑटो शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=2673 प्रशासन संभालने से पहले स्वास्थ्य की चेतना जागृति- राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशिक्षुओं की दौड़… जानिए विस्तृत समाचार…

वाहन जांच के लिए विशेष अभियान
जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन के लिए बाल वाहिनी को नियमानुसार संचालित करना चाहिए। स्कूली वाहनों की जांच को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 28 फरवरी तक संचालित रहेगा। इसके तहत अनधिकृत व नियम विरुद्ध वाहन संचालन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जाएगा। इससे स्कूली छात्रों को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन व्यवस्था मिल सकेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2661 लोको पायलट का कचौरी प्रेम, रोज रूकता है ट्रेन का इंजन- अक्सर गेटमैन ही पायलट को देकर आता है कचौरी, कचौरी के लिए इंजन रूकने का मामला खुला तो 5 सस्पेंड… जानिए विस्तृत समाचार…

निरीक्षकों को दी जांच की जिम्मेदारी
जिला परिवहन अधिकारी बताते हैं कि विशेष अभियान को लेकर परिवहन निरीक्षक व उप निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत आबूरोड में परिवहन निरीक्षक अनूप चौधरी व दिनेश टांक, माउंट आबू में परिवहन निरीक्षक दिलीप सोलंकी व अजय सागर, पिण्डवाड़ा एवं सरूपगंज में परिवहन निरीक्षक श्यामसिंह हाड़ा व पारस गहलोत की ओर से बाल वाहिनियों की जांच की जाएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2655 व्यापारी को पकड़ ले गई पुलिस, जबरन वसूले दो लाख- पुलिस पर ज्वेलरी हड़पने का भी आरोप, मामला खुला तो पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई, थानाधिकारी व दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

वाहनों को किया सीज, वसूला जुर्माना
उधर, अधिकारी बताते हैं कि इस अभियान के तहत बिना वर्दी पहने चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। वहीं, बिना फिटनेस के 11, पीयूसीसी के अभाव में दो, ओवरक्राउड के मामले में एक वाहन पर कार्रवाई की गई। वाहन चालकों से करीब 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। जांच के दौरान नियम विरुद्ध संचालित वाहनों को सीज कर कार्यालय परिसर में रखवाया गया #sirohi/aburoad. Investigation of school buses: some overcrowded and some without fitness

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button