
- भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, पेट्रोल व डीजल में वैट कम करने की मांग
सिरोही. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद राजस्थान सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल बेचने वाला प्रदेश बन गया है। भाजपा लगातार मांग कर रही है, लेकिन राजस्थान सरकार वैट में कटौती नहीं कर रही है। देश के ज्यादातर प्रदेश वैट कम कर चुके हैं, लेकिन राजस्थान में लोगों को राहत नहीं मिल रही है। वैट कम करवाने की मांग को लेकर भाजयुमो ने हल्ला बोल अभियान शुरू किया है। इसके तहत सिरोही में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

धरने के दौरान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। राज्य में पेट्रोल डीजल पर वैट की दर प्रदेश में सर्वाधिक होने से सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने सरकार पर हमला बोते हुए कहा कि जनता को राहत देने की दिशा में काम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार की पैरवी करने वाले निर्दलीय विधायक से भी जवाब मांगा कि पेट्रोलियम पदार्थों में वैट की कमी के मामले में सरकार से मांग क्यों नहीं कर रहे। कहा कि जनता के हितों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। उन्होंने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। पूर्व जिलाध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगते हुए राज्यों में ईंधन बेहद सस्ता होने से तेल माफिया पनप रहा है। अन्य राज्यों से लाकर पेट्रोल-डीजल बेचा रहा है। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के लगभग 17 जिलों में करीब 1200 पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश दवे, जयसिंह राव, जिला उपाध्यक्ष दिलीपसिंह मांडाणी, कार्यक्रम संयोजक दीपेंद्रसिंह, मंडल अध्यक्ष गणपतसिंह, सुरेंद्रसिंह, पुनीत मेवाड़ा, गंगासिंह राठौड़, हिम्मत राजपुरोहित आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन सहसंयोजक अनिल प्रजापत ने किया।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
प्रदेशव्यापी हल्ला बोल आंदोलन के तहत सिरोही में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। यहां नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि जल्द ही राज्य सरकार वैट दरों में कमी करें अन्यथा भाजपा की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
धरना-प्रदर्शन में वीरेंद्रसिंह चौहान, लीलाराम प्रजापत, श्रीमती हेमलता पुरोहित, मगनलाल मीणा, रेणु वर्मा, देवाराम प्रजापत, नैनसिंह राजपुरोहित, गणपतसिंह राठौड़, प्रवीण राठौड़ गोविंद माली, दीपेश अग्रवाल, राजा बंजारा, जितेंद्र गर्ग, गीता पुरोहित, अजय भट्ट, विक्रमसिंह इन्दा, ललित प्रजापत, श्रवण राजपुरोहित, हिरेन्द्रपालसिंह, प्रवीण प्रजापत, रविंद्रसिंह, सुरजाराम चौधरी, हार्दिक देवासी, दिनेश प्रजापत, कपूराराम पटेल, कंचन कुमारी, सज्जन कुंवर, बाबूसिंह मांकरोड़ा, वागेंद्र देवासी, मनीष प्रजापत, दिलीप माली, भीपेंद्र कुमार पटेल, अंकित जैन, रविंद्रसिंह, शक्तिसिंह, नारायणसिंह, हितेश पुरोहित, नयनसिंह पुरोहित, भंवरलाल माली, महेंद्र माली, दीपक देवासी समेत कई लोग मौजूद रहे।