धर्म-अध्यात्मrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

स्कूल में शिक्षकों ने बनवाया मंदिर, गीत-संगीत के बीच प्रतिष्ठा

  • डोडुआ विद्यालय में सरस्वती माता व भगवान गणेश बिराजित

सिरोही. डोडुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई। विद्यालय परिसर में शिक्षकों के सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया गया है। बुधवार को गीत-सुगी के बीच माता सरस्वती व भगवान गणेश की प्रतिमाएं बिराजित की गई।

आयोजन समिति के अनुसार डोडुआ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक रेंजी स्मिथ व अध्यापक ओमप्रकाश रावल के माता के सहयोग से मंदिर निर्माण किया गया गया है। इसमें में ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमाएं धूमधाम से प्रतिष्ठित की गई। मूर्ति स्थापना के अवसर पर विद्यालय के छात्रों एवं अध्यापिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति दी।

जयकारों के बीच हुई पुष्प वृष्टि
विद्यालय परिसर में ढोल-ढमाकों के साथ शुभ मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा की गई। विधि-विधान के कार्य आचार्य महिपाल दवे के सान्निध्य में किए गए। छात्रों ने जयकारों के साथ पुष्प वर्षा करते हुए खुशियां मनाई।

भाग लगाकर महाप्रसाद वितरित किया
इस दौरान महाआरती के बाद भोग लगाकर महाप्रसाद वितरित किया गाय। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने दर्शन-वंदन किए। प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री, प्रधानाचार्य जितेंद्र आर्य, महेंद्रकुमार, रीना सोनी, नरेश सेन, चंचलावती देवी, सुबोधकुमार, लीला जोशी, प्रीति, दिनेश जांगू, सुरेशकुमार सगरवंशी, विक्रमसिंह राठौड़, दशरथ पटेल, लक्ष्मण रावल समेत एसडीएमसी सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button