- भारी पुलिस बल के बीच किया स्नानागार का शिलान्यास
सिरोही. शहर के भाटकड़ा मोहल्ले में सार्वजनिक स्नानागार के शिलान्यास समारोह में सियासत गर्मा गई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा का मुख्य आतिथ्य रहा। इस दौरान भाजपा पार्षदों समेत कई लोगों ने विरोध जताया। स्नानागार माली समाज नोहरे के पास निर्मित करवाया जा रहा है। इसे लेकर समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। समारोह में नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा, जितेंद्र ऐरन, जितेंद्र सिंघी समेत कई लोग मौजूद रहे।#Politics heats up on the bathhouse, protests in the ceremony of sanyam
विधायक के खिलाफ नारेबाजी की
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पार्षदों समेत कई लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने बांह पर एवं सिर पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। वहीं, स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के खिलाफ नारेबाजी की।
… तो हम पीछे हट जाएंगे
समारोह में विधायक ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि आप लोग आपस में तय कर लीजिए। पहले विरोध करने वाले लोगों की भी राय ले लीजिए, वे नहीं चाहते हैं तो कोई बात नहीं हम पीछे हट जाएंगे।
इसलिए बनवा रहे स्नानागार
विधायक ने कहा कि अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रम के बाद महिलाओं को खुले में स्नान करना पड़ता था। लोग पानी उड़ेलकर खुले में स्नान करवाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्नानागार का निर्माण करवाया जा रहा है। सुविधा बढ़ रही है तो इसमें विरोध नहीं करना चाहिए।