- युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की होड़, बीच-बचाव कर छुड़ाया
पुष्कर (अजमेर). युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवास के पुष्कर पहुंचने पर स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े थे, लेकिन गुटबाजी के कारण आपस में ही टकराव हो गया। दोनों गुटों में विरोध इतना बढ़ गया कि स्वागत से पहले ही जमकर लात-घूसे चल गए।
प्रदेश के दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार शाम किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे पुष्कर ब्रहजी मंदिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान स्वागत के लिए अजमेर देहात जिला उपाध्यक्ष दामोदर शर्मा व पूर्व मंत्री नसीम अख्तर के समर्थक अलग-अलग खड़े रहे। दोनों गुटों में उनके पहले स्वागत को लेकर टकराव हो गया। आपसी बोलचाल के बाद लात-घूसे चल गए। श्रीनिवासन के आने के बाद भी पुलिस की मौजूदगी में कार्यकर्ता लड़ते रहे। बाद में दोनों गुटों के लीडर श्रीनिवासन से मिले तथा एक-दूसरे के बारे में बताया।
इस तरह रहेगा कार्यक्रम
राष्ट्रीय अध्यक्ष का रात्रि विश्राम भीलवाड़ा में रहेगा। 16 अगस्त को वे भीलवाड़ा में सुबह 10 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 11 बजे महाराणा प्रताप सभागार में डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ समेत 180 कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेंगे। इसके बाद स्वाभिमान भोज रसोई का उदघाटन करेंगे। फिर यमुना नगर में जैन मुनि महाश्रमण के दर्शन कर उदयपुर के लिए रवाना होंगे।#Competition to welcome the National President of Youth Congress, kicked and punched