crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

गुजरात पासिंग दो कार में मिली शराब की खेप, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा भाग छूटा

  • लग्जरी कारों में तस्करी, गुजरात सीमा के पास गांव में कार्रवाई
    सिरोही. गुजरात पासिंग कारों में अवैध रूप से शराब जाने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। मंडार थाना पुलिस ने मैथीपुरा गांव के समीप दो लग्जरी कार पकड़ी, जिसमें शराब भरी मिली। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जबकि, दूसरे वाहन का चालक भाग निकला।

https://rajasthandeep.com/?p=2083 लहराई गगनचुंबी धर्म ध्वजा, गुंजायमान रहे चेनजी दाता के जयकारे- भीमा नाड़ी स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूणाहुति – हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, ढोल-ढमाकों की धुन पर किया नृत्य, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के अनुसार मंडार थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त के दौरान मैथीपुरा में दो कार खड़ी मिली। इनमें से एक कार जीजे 16 सीबी 4193 का चालक पुलिस को देखकर अंधेरे में भाग गया। कार की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब व बीयर के 35 कर्टन मिले। इस माल को जब्त कर लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2080 प्रदेश में फिर भयावह हो रहा कोरोना, दो की मौत- कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे है तो बढ़ सकती है मुश्किल – नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दायरा भी बढ़ रहा, सामने आए 17 मरीज… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार दूसरी कार जीजे 19 एएम 5052 की तलाशी लेने पर 13 अंग्रेजी शराब व बीयर के कर्टन मिले। इस कार में सवार बिजराड़ (बाड़मेर) निवासी भंवरलाल पुत्र मोटाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों कार व शराब की खेप जब्त कर ली। वहीं, राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू की।#mandar.Consignment of liquor found in two cars, one smuggler arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button