crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
गुजरात पासिंग दो कार में मिली शराब की खेप, एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा भाग छूटा

- लग्जरी कारों में तस्करी, गुजरात सीमा के पास गांव में कार्रवाई
सिरोही. गुजरात पासिंग कारों में अवैध रूप से शराब जाने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। मंडार थाना पुलिस ने मैथीपुरा गांव के समीप दो लग्जरी कार पकड़ी, जिसमें शराब भरी मिली। कार्रवाई के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जबकि, दूसरे वाहन का चालक भाग निकला।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के अनुसार मंडार थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त के दौरान मैथीपुरा में दो कार खड़ी मिली। इनमें से एक कार जीजे 16 सीबी 4193 का चालक पुलिस को देखकर अंधेरे में भाग गया। कार की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब व बीयर के 35 कर्टन मिले। इस माल को जब्त कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार दूसरी कार जीजे 19 एएम 5052 की तलाशी लेने पर 13 अंग्रेजी शराब व बीयर के कर्टन मिले। इस कार में सवार बिजराड़ (बाड़मेर) निवासी भंवरलाल पुत्र मोटाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों कार व शराब की खेप जब्त कर ली। वहीं, राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जांच शुरू की।#mandar.Consignment of liquor found in two cars, one smuggler arrested