स्वास्थ्य योजनाओं की आड़ में चिकित्सा संस्थानों से करोड़ों की ठगी
- राजस्थान में ही 43 डॉक्टर्स को बनाया निशाना, उत्तरप्रदेश व हरियाणा में भी कई केस
- जयपुर में दर्ज एक मामले की जांच के बाद गिरफ्त में आया ठग
जयपुर. स्वास्थ्य योजनाओं में बकाया पैसे वापस दिलाने की आड़ में ठगी करने का मामला सामने आया है। उत्तरप्रदेश निवासी इस ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर चिकित्सा संस्थानों से करोड़ों रुपए की ठगी के मामले दर्ज हैं। राजस्थान के कई जिलों में यह करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुका है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में 43 डॉक्टर्स को यह निशाना बना चुका है। उत्तरप्रदेश व हरियाणा में भी कई संस्थानों को झांसे में लेकर ठगी कर चुका है। जयपुर में ठगी के शिकार एक चिकित्सक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने इस मामले में लखनऊ (UTTARPARDESH) में टेडी बाजार रकाबगंज निवासी अंकित उर्फ सुमित जायसवाल को गिरफ्तार किया है।#Fraud of crores from medical institutions under the guise of health schemes-accused arrested
ठग को लखनऊ से लेकर लाई पुलिस
बताया जा रहा है यह ठग स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर वारदात कर रहा था। जयपुर में एक डॉक्टर से 1.80 करोड़ रुपए ठग लिए। डॉक्टर ने जयपुर (JAIPUR) के बिंदायका थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद उप निरीक्षक छगनलाल डांगी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई। उन्होंने टीम के साथ लखनऊ जाकर ठग की तलाश शुरू की। बार-बार मोबाइल नंबर और ठिकाने बदलने के कारण लम्बे समय तक वह चकमा देता रहा, लेकिन आखिर धर लिया गया।
प्रॉफिट का झांसा देकर ठगे लिए 1.80 करोड़
पुलिस के अनुसार जयपुर में सिरसी रोड स्थित निजी हॉस्पिटल के डॉ. रजन अग्रवाल ने 8 फरवरी को बिंदायका थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया था। बताया कि आरोपी अंकित, उसकी मां सुमन, भाई शोभित व पत्नी संध्या दुबे ने पीडि़त को कॉल कर गुमराह किया। आरोपी ने खुद की रजिस्टर्ड निवेश कंपनी होने की बात बताकर 20.30 प्रतिशत प्रॉफिट का झांसा दिया एवं उससे 1.80 करोड़ रुपए ठग लिए।
राजस्थान के इन जिलों के डॉक्टर्स को निशाना
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कई डॉक्टर्स से ठगी कर ख्ुका है। प्रारंभिक पूछताछ में उसे करोड़ों की ठगी का खुलासा किया है। राजस्थान में जयपुर, अलवर, चूरू, जोधपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बूंदी, भीलवाड़ा, करौली, दौसा, सिरोही, पाली, जालोर, कोटा, नागौर, श्रीगंगानगर के डॉक्टर्स के साथ ठगी के कुल 43 मामले हैं। पुलिस इन उन वारदातों के संबंध में हॉस्पिटल से सम्पर्क कर तस्दीक कर चुकी है।
सात सालों से कर रहा था इस तरह की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वर्ष-2016 से ही इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। राजस्थान, उत्तरप्रदेश व हरियाणा में कई मामले दर्ज थे। पुलिस जांच के दौरान उसे पकडऩे में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी लगातार मोबाइल नंबर बदल रहा था इौर पुलिस टीम उत्तरप्रदेश व हरियाणा में कई बार दबिश देकर आ गई, लेकिन वह नहीं मिल पाया। तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर करीब चार दिनों तक उत्तरप्रदेश में पुलिस टीम डेरा डाले रही। शनिवार को लखनऊ से भागने की फिराक में बाहर निकले इस ठग को दबोच लिया गया।
यूपी से चला रहा था ठगी का नेटवर्क
पूछताछ में सामने आया कि अमूमन वह उत्तरप्रदेश में बैठकर नेटवर्क चला रहा था। योजनाओं से जुड़े हॉस्पिटल की ऑनलाइन जानकार लेता था। फिर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी योजना से जुड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स से सम्पर्क करते हुए खुद को स्वास्थ्य विभाग में जूनियर अकांउटेंट बताता। योजनाओं का पैसा पास करवाने के नाम पर जुड़े हॉस्पिटलों के डॉक्टर्स को लालच देता। अलग-अलग फेक नाम से लिए गए नंबर व नामों से डॉक्टर्स को बकाया बिल पास करवाने का लालच देता। अपने परिजनों के बैंक अकाउंट के नाम का क्यूआर कोड भेजकर डॉक्टर्स से लाखों रुपए जमा करवा लेता। विभिन्न बैंकों की फेक मोहर बैंक स्लिप पर लगाकर डॉक्टर्स को भेजता था, ताकि विश्वास बना रहे एवं डॉक्टर्स उसके कमीशन के नाम पर पैसे भी भेजते रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5002 … हिंदी साहित्य के प्रसार-प्रचार के लिए राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी की अनूठी पहल-जिले के कुल 107 संस्थाओं में खुलेंगी मिनी लाइब्रेरी… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5008 … टूटी आबकारी की सुस्ती, शराब तस्करों में मचा हडक़म्प, अन्य राज्यों से आ रही शराब की लगातार धरपकड़… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4969 … प्रदेश का सबसे बड़ा घास बीड़ जोड़ बनेगा विकसित चारागाह- अब वाड़ाखेड़ा जोड़ में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे वन्य जीव … जानिए विस्तृत समाचार…