सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

हक का पानी गुजरात जा रहा और सिरोही प्यासा, आखिर क्यों

  • बत्तीसा का पानी लिफ्ट किया जाए, तो जलसंकट मिटे
  • जिला परिषद की बैठक में उठा मुद्दा
    सिरोही. जिला परिषद की सामान्य बैठक में जिले की विभिन्न समस्यों पर गहन चर्चा हुई। सदस्यों ने पेयजल संकट, शिक्षा, बिजली समेत अन्य मुद्दों पर बात रखी तथा समस्याओं के निराकरण की मांग की। अध्यक्षता जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की ओर से रखी गई समस्याओं के निराकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।#Haq’s water is going to Gujarat and Sirohi is thirsty, why?

https://rajasthandeep.com/?p=4026 … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

बैठक में जिला परिषद सदस्य एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने गुजरात जा रहे पानी को रोकने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि आबूरोड क्षेत्र में बत्तीसा नाला परियोजना के बावजूद सिरोही को अपने हक का पानी नहीं मिल रहा है। हमारा पानी गुजरात जा रहा है तो इसे रोकना चाहिए। पानी को यहां से सिरोही के अन्य बांधों व तालाबों तक लिफ्ट करने की योजना को मूर्त रूप देने की बात कही। उन्होंने सवाल उठाया कि भरपूर पानी के बावजूद सिरोही प्यासा रह जाता है तो क्यों। इसके लिए विशेष प्रयास क्यों नहीं किए जा रहे। बत्तीसा नाला परियोजना के तहत सिंचाई के लिए पानी आरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार को लिखे जाने की बात कही।#Sirohi. discussion on various problems of the district in the general meeting of the Zilla Parishad

https://rajasthandeep.com/?p=4021… खरी-खरी: सीएम सलाहकार भी रूकवाना चाहते हैं तो अधिकारी क्यों ढीले पड़ रहे- क्या अक्षम साबित हो रहे अधिकारियों पर होगा एक्शन या बेपरवाही बरत रहे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार… 

किसानों को नहीं मिला उचित मुआवजा
सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि कृषि सर्वे सही नहीं होने से काश्तकारों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उचित मुआवजा नहीं मिला है। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने जुबलीगंज के उप स्वास्थ्य केन्द्र के जर्जर होने के कारण भवन को नाकारा घोषित कर नवीन प्रस्ताव भिजवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती जिला स्तर पर करवाने के लिए भी प्रस्ताव भेजने की बात रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3997 … आबूरोड, रेवदर व मंडार बन रहे हादसों का ब्लैक स्पॉट- हाईवे पर हादसे रोकने के लिए खास प्रयासों की जरूरत- ब्लैक स्पॉट सुधारने की दिशा में कार्य करने की दरकार… जानिए विस्तृत समाचार… 

सीमेंट फैक्ट्री को बंद करवाए बांध का पानी
बैठक के दौरान जिला प्रमुख ने कहा कि खनन का मलबा नदी-नालों में डाला जा रहा है, जिससे पानी की आवक रूक रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाए। अधिकारियों एवं कार्मिकों के स्थानांतरण की स्थिति में अन्य के पदस्थापन नहीं होने तक कार्यमुक्त नहीं करने, टूटी सड़कों की तत्काल मरम्मत करने, बनास बांध का पानी जेके सीमेंट फैक्ट्री को दिए जाने का एमओयू निरस्त करवाने के लिए राज्य सरकार को भेजने का प्रस्ताव लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3992 … प्रदेश के 15 जिलों में बनेंगे 30 नए पर्यटन स्थल- सिरोही, जालोर व जोधपुर भी शामिल, सिरोही में अखेलाव-मानसरोवर बांध पर होंगे विकास कार्य… जानिए विस्तृत समाचार… 

त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए
बैठक में जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.टी.शुभमंगला ने भी विचार व्यक्त किए। साथ ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। पंचायत समिति के प्रधान हंसमुखकुमार, एसीईओ प्रमोद दवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी समेत जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार…

सदस्यों ने उठाई जिले की समस्याएं
जिला परिषद सदस्य दलीपसिंह मांडानी ने खाद की अनुपलब्धता की जानकारी देकर बताया कि कृषकों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिले यह सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन मिशन के प्रचार एवं महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों पर कार्रवाई की मांग रखी। किरण राजपुरोहित ने सिलिकोसिस के फर्जी प्रमाण पत्र की जांच करवाकर कार्रवाई के लिए कहा। शराब की अवैध बिक्री रूकवाने एवं उपभोक्ताओं से अधिक राशि नहीं लेने की बात कही। सदस्य सीमा गरासिया, कन्हैयालाल, रतनाराम, सुकी देवी, रतनकंवर, जोसना देवी, पदमा मीणा, मधु रामलाल, अर्जुनराम ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button