हथियारबंद चोरों ने एक ही रात चार मकानों व एक दुकान में की सेंधमारी

- गश्त पर रहे चोर, पुलिस नींद में, लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, घर के बाहर से बाइक भी ले गए
पाली. सांडेराव में चोर एक ही रात चार मकानों व एक दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चुरा ले गए। साथ ही घर के बाहर खड़ी बाइक भी उड़ा ले गए। गांव में लगे सीसी टीवी कैमरे देखने पर आरोपियों पास हथियार भी नजर आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार गांव में छह मकानों व एक सोनी की दुकान का ताला तोड़ कर नकाबपोश लाखों की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। एक मकान के बाहर लोहे की जाली के बंधी हुई बाइक भी ले गए। बताया जा रहा है कि प्रकाश सोनी की दुकान का ताला तोड़ कर चोर जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर गए। अस्पताल के पीछे अशोककुमार सैन के मकान के बाहर से बाइक चुरा ले गए। कोटा वाली गली में हणवंतसिंह राजपुरोहित व हनुमान चौक के पास मनोहरसिंह राजपुरोहित के बंद मकान से कितना सामान चोरी गया है यह जानकारी उनके आने के बाद ही पता चल सकेगी। लालाराम दमामी के मकान से चोर सामान बिखेर कर खाने-पीने की चीजें ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। उधर, पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। इसमें नकाबपोश धारदार हथियार लिए घूमते नजर आए हैं।
लोगों में भय व्याप्त है
कस्बे में पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी है। हाल ही में दिन-दहाड़े दो मकानों से चोर जेवरात व नकदी चुरा ले गए थे। इस मामले का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लग पाई है। लगातार चोरी की बढ़ रही वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है।
पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
दिन-दहाड़े हो रही चोरी की वारदातों के कारण पुलिस की गश्त और सक्रियता की पोल खुल रही है। एक ही रात एक साथ कई मकानों में चोरी की वारदातें जहां लोगों में भय बढ़ा रही है वहीं, चोर गिरोह को शह दे रही है। पिछले मामलों का खुलासा होने से पहले ही वापस वारदातों को अंजाम देकर चोर मानों पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।#pali.Armed thieves broke into four houses and a shop in one night in Sanderao