crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

हथियारबंद चोरों ने एक ही रात चार मकानों व एक दुकान में की सेंधमारी

  • गश्त पर रहे चोर, पुलिस नींद में, लाखों की नकदी व जेवरात चोरी, घर के बाहर से बाइक भी ले गए
    पाली. सांडेराव में चोर एक ही रात चार मकानों व एक दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए की नकदी व जेवरात चुरा ले गए। साथ ही घर के बाहर खड़ी बाइक भी उड़ा ले गए। गांव में लगे सीसी टीवी कैमरे देखने पर आरोपियों पास हथियार भी नजर आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार गांव में छह मकानों व एक सोनी की दुकान का ताला तोड़ कर नकाबपोश लाखों की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। एक मकान के बाहर लोहे की जाली के बंधी हुई बाइक भी ले गए। बताया जा रहा है कि प्रकाश सोनी की दुकान का ताला तोड़ कर चोर जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर गए। अस्पताल के पीछे अशोककुमार सैन के मकान के बाहर से बाइक चुरा ले गए। कोटा वाली गली में हणवंतसिंह राजपुरोहित व हनुमान चौक के पास मनोहरसिंह राजपुरोहित के बंद मकान से कितना सामान चोरी गया है यह जानकारी उनके आने के बाद ही पता चल सकेगी। लालाराम दमामी के मकान से चोर सामान बिखेर कर खाने-पीने की चीजें ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मुआयना किया। उधर, पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। इसमें नकाबपोश धारदार हथियार लिए घूमते नजर आए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2045 ढाबों पर पुलिस कार्रवाई, काम करते मिले बाल श्रमिक- एक साथ पांच जगह कार्रवाई, ढाबा संचालकों में मचा हड़कम्प, आठ बच्चों को संरक्षण में लेकर पुनर्वास करवाया… जानिए विस्तृत समाचार…

लोगों में भय व्याप्त है
कस्बे में पहले भी चोरी की वारदातें हो चुकी है। हाल ही में दिन-दहाड़े दो मकानों से चोर जेवरात व नकदी चुरा ले गए थे। इस मामले का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लग पाई है। लगातार चोरी की बढ़ रही वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है।

https://rajasthandeep.com/?p=2035 राष्ट्र नमन करता है शूरवीरों को- सीडीएस बिपिन रावत के निधन से देश स्तब्ध, श्रद्धासुमन अर्पित… जानिए टीकम अनजाना की शब्द सुमन से श्रद्धांजलि… विस्तृत समाचार…

पुलिस को दे रहे खुली चुनौती
दिन-दहाड़े हो रही चोरी की वारदातों के कारण पुलिस की गश्त और सक्रियता की पोल खुल रही है। एक ही रात एक साथ कई मकानों में चोरी की वारदातें जहां लोगों में भय बढ़ा रही है वहीं, चोर गिरोह को शह दे रही है। पिछले मामलों का खुलासा होने से पहले ही वापस वारदातों को अंजाम देकर चोर मानों पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।#pali.Armed thieves broke into four houses and a shop in one night in Sanderao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button