crime newsrajasthanजोधपुरराजस्थान

हथियारबंद लूट गैंग सक्रिय, ज्वेलर्स को बना रहे निशाना

  • कहीं बाइक पर तो कहीं कार में आए नकाबपोश
  • ज्वेलर्स से लूट ले गए नकदी व सोने के जेवरात

जोधपुर. जिले में ज्वेलर्स को निशाना बनाने वाली हथियारबंद लूट गैंग सक्रिय हो रही है। यह गैंग पिछले दो दिनों में ही दो जनों को शिकार बना चुकी है। आरोपी एक जगह बाइक पर आए तो दूसरी जगह कार लेकर पहुंचे। बाइक सवार लुटेरे ज्वेलर्स से नकदी व सोने से भरा बैग लूट ले गए। वहीं, एक दुकान में दिन दहाड़े धावा बोल दिया, लेकिन ज्वेलर्स ने सामान किया। इस पर लुटेरे सोने की एक चेन लूट कर भाग निकले। पुलिस इन दोनों ही मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक खाली हाथ ही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2403 सवाल अनुत्तरित ही है कि आबकारी की नींद नहीं टूट रही तो आखिर क्यों?- पुलिस ने गुजरात सीमा पर धर ली राजस्थान निर्मित शराब, माल राजस्थान निर्मित है तो तय है कि ठेके से ही उठा होगा… जानिए विस्तृत समाचार…

हाईवे पर रास्ता रोक कर लूटा
डांगियावास हाल नांदड़ी निवासी ताराचंद सोनी दुकान से बैग में करीब सात लाख रुपए व सौ ग्राम सोना लेकर मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। इस दौरान हाईवो स्थित देवालिया गांव के पास लाल बाइक पर सवार तीन नकाबपोश सामने आए तथा ज्वेलर को रोककर बैग लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई पर लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा।

https://rajasthandeep.com/?p=2397 बजरी माफिया को पकडऩे गए खनिज विभाग के कार्मिकों पर हमला – फोरमैन से मारपीट,राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज, ठोस कार्रवाई होती तो माफिया का हौसला इतना नहीं बढ़ता… जानिए विस्तृत समाचार…

पिस्टल लेकर आए नकाबपोश
जोधपुर शहर में माता का थान क्षेत्र की दुकान में शनिवार सुबह तीन नकाबपोश घुसे तथा पिस्टल दिखाकर ज्वेलर राहुल सोनी को धमकाया। उससे सोना देने को कहा, लेकिन ज्वेलर ने लुटेरों का सामान किया। एकदम से हुई धक्का-मुक्की से लुटेरे भी हकबका गए तथा पकड़े जाने के डर से भाग गए। लुटेरे छीना झपटी में ज्वेलर के गले से सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2394 किसान की कर्ज माफी: एनओसी के लिए व्यवस्थापक ने मांगी रिश्वत- किसान से मांगी कर्ज माफी की दस फीसदी राशि, ग्राम सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक रंगे हाथ गिरफ्तार… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

वारदातों से व्यापारियों में रोष
लूट की इन वारदातों से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। दो दिन में दो ज्वेलर्स के साथ हुई लूट की वारदात से भय बना हुआ है। व्यापारियों ने पुलिस से इन मामलों का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने की मांग की है। उधर, माता का थान क्षेत्र में हुई वारदात के सीसी टीवी फुटेज मिले हैं। इस आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।#armed robbery gang active, targeting jewelers in jodhpur

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button