सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

हथियारों के दम पर सेल्समैन को बांधकर ठेके से शराब ले गए

  • भारी पड़ रहा अंधेरे में देर रात तक शराब बेचने का लालच

सिरोही. हथियारों के दम पर जब शराब नहीं दी गई तो कुछ लोग सेल्समैन को बंधक बनाकर माल लूट ले गए। अब सेल्समैन की रिपोर्ट पर सिरोही सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है। यह ठेका जिला मुख्यालय पर अनादरा चौराहे से कुछ आगे हाईवे से अंदर की ओर संचालित हो रहा है।#sirohi. Tied the salesman on the basis of weapons and took liquor from the contract

https://rajasthandeep.com/?p=4642… तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई … जानिए विस्तृत समाचार… 

देर रात तक बिकती है शराब
बताया जा रहा है कि शराब के ठेकों में तय समय के बाद भी माल बेचा जा रहा है। यही कारण है कि ठेकों के पास बनी कोठरियों में सेल्समैन ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं। ऐसे में देर रात को भी लोग शराब खरीदने आते हैं। इस लालच के चक्कर में इस तरह की स्थिति भी सामने आ जाती है।#rajexcise

https://rajasthandeep.com/?p=4554 … शराब ठेकेदार से मंथली ले रहा आबकारी निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार- रिश्वत मामले में वाहन चालक को भी पकड़ा … जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस में दर्ज कराया मामला
इस सम्बंध में ठेके के सेल्समैन ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बुधवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ लोग आए तथा दुकान का ताला तोड़ शराब लूट ले गए। बदमाशों ने सेल्समैन को चाकू व पिस्टल से डराते हुए बंधक बनाया। इसके बाद ठेके से शराब के कर्टन लूट ले गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3953 … हाईवे पर आधी रात तक बिक रही शराब- आबकारी अधिकारियों की शह कहे या नजरंदाजी, लेकिन स्थिति जो है वह आपके सामने है। क्योंकि तस्वीर कभी झूठ नहीं बोलती… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह हुई वारदात
सेल्समैन के अनुसार दुकान पर आए एक युवक ने बीयर मांगी, लेकिन ठेके की चाबी नहीं होने से उसने मना कर दिया। इस दौरान एक जीप में कुछ लोग आए तथा उसे चाकू व पिस्टल दिखाकर डराया। दुकान की चाबी नहीं देने पर उसके हाथ-पैर बांधे तथा उसे एक तरफ पटक दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ा तथा दुकान से शराब के कर्टन वाहन में भरकर भाग गए।
https://rajasthandeep.com/?p=4193  … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button