हथियारों के दम पर सेल्समैन को बांधकर ठेके से शराब ले गए
- भारी पड़ रहा अंधेरे में देर रात तक शराब बेचने का लालच
सिरोही. हथियारों के दम पर जब शराब नहीं दी गई तो कुछ लोग सेल्समैन को बंधक बनाकर माल लूट ले गए। अब सेल्समैन की रिपोर्ट पर सिरोही सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है। यह ठेका जिला मुख्यालय पर अनादरा चौराहे से कुछ आगे हाईवे से अंदर की ओर संचालित हो रहा है।#sirohi. Tied the salesman on the basis of weapons and took liquor from the contract
देर रात तक बिकती है शराब
बताया जा रहा है कि शराब के ठेकों में तय समय के बाद भी माल बेचा जा रहा है। यही कारण है कि ठेकों के पास बनी कोठरियों में सेल्समैन ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं। ऐसे में देर रात को भी लोग शराब खरीदने आते हैं। इस लालच के चक्कर में इस तरह की स्थिति भी सामने आ जाती है।#rajexcise
पुलिस में दर्ज कराया मामला
इस सम्बंध में ठेके के सेल्समैन ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बुधवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कुछ लोग आए तथा दुकान का ताला तोड़ शराब लूट ले गए। बदमाशों ने सेल्समैन को चाकू व पिस्टल से डराते हुए बंधक बनाया। इसके बाद ठेके से शराब के कर्टन लूट ले गए।
इस तरह हुई वारदात
सेल्समैन के अनुसार दुकान पर आए एक युवक ने बीयर मांगी, लेकिन ठेके की चाबी नहीं होने से उसने मना कर दिया। इस दौरान एक जीप में कुछ लोग आए तथा उसे चाकू व पिस्टल दिखाकर डराया। दुकान की चाबी नहीं देने पर उसके हाथ-पैर बांधे तथा उसे एक तरफ पटक दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ा तथा दुकान से शराब के कर्टन वाहन में भरकर भाग गए।
https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार…