हथियार सप्लायर्स की पुलिस से मुठभेड़, थानाधिकारी घायल
- आमने-सामने चली गोलियां, दो बदमाश दबोचे, एक भाग निकला
जोधपुर. फलोदी क्षेत्र के खारा में हथियार बेचने आए बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। हथियार सप्लायर्स ने पुलिस पर फायरिंग खोल दी। इसमें बाप पुलिस थानाधिकारी घायल हो गए। वहीं, दो बदमाश भी घायल हुए, जिनको दबोच लिया गया। इनके कब्जे से दो पिस्टल व 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार खारा क्षेत्र में हथियार बेचने के लिए गैंग आने की सूचना पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान बाप थानाधिकारी ने खारा गांव में सुनील व रामनिवास विश्नोई को पकडऩे के लिए दबिश दी। ये दोनों बदमाश एक अन्य साथी के साथ कार में पुलिस वाहन को टक्कर मारते हुए भाग निकले। पुलिस ने इनका पीछा किया। बदमाशों व पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई। इसमें बाप एसएचओ दीपसिंह और दो बदमाश सुनील और रामनिवास को चोटें आई। पीछा कर रही पुलिस ने आगे इत्तला की तो फलोदी थाना पुलिस ने बदमाशों को रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश इस वाहन को भी टक्कर मारते हुए निकल गए। बाद में पुलिस को बदमाशों का वाहन रूकवाने में सफलता मिली। पुलिस ने सुनील व रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इनका साथी श्रवण भाग निकला।
कार से मिले हथियार
पुलिस ने इस कार्रवाई में कार से हथियार बरामद किए हैं। कार से पुलिस को तीन पिस्टल व 14 कारतूस बरामद किए गए। हथियार बेचने से मिली राशि भी बरामद की गई है। पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है।
हथियार बेचने और खरीदने वाला गिरफ्तार
उधर, प्रतापगढ़ से हथियार बेचने आए एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं, एक नाबालिग को भी संरक्षण लिया है। आरोपी प्रतापगढ़ से 14 पिस्टल व 43 कारतूस बेचने आए थे। इनके साथ ही पाली निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इनके पास हथियार खरीदने आया था। पुलिस इनकी पूरी चेन को लेकर जांच में जुटी हुई है।
इस तरह की गई कार्रवाई
रातानाड़ा थाना पुलिस के अनुसार रातानाड़ा सब्जी मंडी क्षेत्र में तीन युवक हथियार की बड़ी खेप लेकर घूमने की सूचना मिली। इस पर क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया, जिनके पास से हथियार बरामद किए गए। प्रतापगढ़ निवासी नरेन्द्रसिंह के पास से दस पिस्तौल व तीस कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद प्रतापगढ़ निवासी किशोर को भी संरक्षण में लिया गया। उसके पास से तीन पिस्तौल व 13 कारतूस मिले। पाली जिले के सोजत क्षेत्र निवासी विक्रमसिंह इनके पास हथियार खरीदने आया था। उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई।#jodhpur_Arms suppliers encounter with police, SHO injured