crime newsACBrajasthanजयपुरराजस्थान

‘मैं एक हजार करोड़ का आदमी हूं, क्या बिगाड़ लोगेÓ

  • रिश्वत लेते धरा गया प्रशंसनीय राज्य सेवा के लिए सम्मानित अधिकारी
  • अफसर के घर से मिले कई करोड़ नकद व करोड़ों की सम्पत्ति के दस्तावेज
    जयपुर. मुख्य सचिव के हाथों सम्मानित हो चुका अधिकारी रिश्वत लेते धरा गया। उसके घर में सीएस से मिला प्रशस्ति पत्र व सम्मानित होते फोटो भी लगा मिला। बायोफ्यूल ऑथोरिटी में डायरेक्टर इस अधिकारी के घर की तलाशी में कई करोड़ नकद व करोड़ों की संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=3045 लाइसेंस की दलाली में फंसा डीटीओ, दो दलाल भी दबोचे, दो माह का बकाया 2.61 लाख कमीशन मांगा- जिला परिवहन अधिकारी व दो दलाल गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

गिरफ्तारी के दौरान एसीबी अधिकारियों को कहा कि वह एक हजार करोड़ का आदमी हैं तुम लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। एसीबी के घेरे में आए इस अधिकारी ने लाइसेंस नवीनीकरण व बायोफ्यलू का कारोबार निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में बीस लाख रुपए मांगे थे। इसमें से पांच लाख रुपए लेकर परिवादी को अपने दफ्तर बुलाया था। यहां संविदाकर्मी के जरिए रिश्वत ली जा रही थी। तब एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बायोफ्यूल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह राठौड़ को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके लिए संविदाकर्मी देवी शर्मा ने 5 लाख रुपए की रिश्वत ली। जयपुर में गुरुवार देर शाम योजना भवन में यह कार्रवाई की गई। एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को इस सम्बंध में शिकायत मिली थी। इसके बाद ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3036 भूखंड से रास्ता निकालने की धमकी, पटवारी ने मांगे 40 हजार- प्लॉट किनारे मार्ग यथावत रखने एवं म्यूटेशन भरने के लिए रिश्वत… जानिए विस्तृत समाचार…

चार करोड़ नकदी व शराब भी मिली
अधिकारी बताते हैं कि डायरेक्टर के घर पर कई मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं। एसीबी के अधिकारी मकान में सर्च कर रहे हैं। बायोफ्यूल डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह राठौड़ के घर से भारी मात्रा में नकदी व शराब भी मिली है। कार्रवाई के दौरान ज्योतिनगर थाना पुलिस ने शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3011 न कायदा और न कानून, आबकारी की आंखों पर पट्टी- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हर समय बिक रही शराब, जिला मुख्यालय से लेकर गुजरात बॉर्डर तक मौज ही मौज… जानिए विस्तृत समाचार…

नोट गिनने के लिए मशीन लानी पड़ी
जांच के दौरान एसीबी को उसके घर से कई दस्तावेज मिले हैं। इसमें कई भूखंड, दुकान व लग्जरी वाहनों के कागजात शामिल है। घर से इतनाी नकदी मिली कि नोट गिनने के लिए टीम को मशीन लानी पड़ी। दस मशीनों से देर रात तक गिनती की जाती रही।

https://rajasthandeep.com/?p=3049 गोचर में मिट्टी का अवैध खनन: नामजद मामला दर्ज- पहले आपसी सहमति से निपटाया था, खनिज विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना, राजस्थान दीप ने प्रमुखता से उठाया था मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह हुई ट्रेप कार्रवाई
अधिकारी बताते हैं कि परिवादी से बायोफ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने और लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 20 लाख रुपए की मासिक बंधी मांगी गई थी। इसमें 15 लाख रुपए बायोफ्यूल के व्यापार को लगातार चलने देने व 5 लाख लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए शामिल है। रिश्वत नहीं देने पर उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। इस पर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई की गई। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने परिवादी को 20 लाख रुपए में से 5 लाख लेकर अपने दफ्तर बुलाया। 5 लाख की यह रिश्वत की राशि राठौड़ ने अपने संविदाकर्मी देवी शर्मा के जरिए ली।#jaipur.Biofuel Authority Director caught taking bribe

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button