- सिरोही जिले के देवासी समुदाय के लोग हादसे का शिकार
- पशु चराई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे थे परिवार के लोग
सिरोही/झज्जर (हरियाणा). हरियाणा में झज्जर के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से टै्रैक्टर ट्रॉली में सवार युवती की मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चों समेत सात जने घायल हुए। ट्रॉली में सवार कुछ बछड़े भी घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग सिरोही जिले के नवारा गांव निवासी है। वे सिरोही से पशु चराई के लिए हरियाणा गए हुए हैं। तीन दिन पहले हुए इस हादसे के बाद घायलों को अब सिरोही पहुंचाया गया है। वे यहां जिला अस्पताल में उपचाररत है। हरियाणा पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार झज्जर में चरखी दादरी मार्ग स्थित जहाजगढ़ गांव के समीप हादसा हुआ है। यहां एक खेत के पास खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को अनियंत्रित हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक युवती की मौत हो गई। जबकि, तीन बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई है।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में सिरोही जिले के नवारा गांव निवासी 23 वर्षीय मती की मौत हो गई। वहीं, मनोज, जमुनादेवी, विमलादेवी, मपी, रीना, प्रकाश, सगनीदेवी आदि घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
डेरा बदलने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि नवारा गांव निवासी देवासी समाज के कुछ लोगों ने बरानी गांव के पास खेतों में डेरा डाल रखा था। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ गाय चराने आए थे। देर शाम डेरे का स्थान बदलने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बेरी की तरफ ले जा रहे थे। जहाजगढ़ गांव के पास सड़क किनारे खड़े थे इस दौरान आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।#Animals from Sirohi went to Haryana for grazing#Roadways bus accident in Haryana, sirohi district girl dies