सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थानहरियाणा

हरियाणा में रोडवेज बस से हादसा, युवती की मौत

  • सिरोही जिले के देवासी समुदाय के लोग हादसे का शिकार
  • पशु चराई के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे थे परिवार के लोग

सिरोही/झज्जर (हरियाणा). हरियाणा में झज्जर के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से टै्रैक्टर ट्रॉली में सवार युवती की मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चों समेत सात जने घायल हुए। ट्रॉली में सवार कुछ बछड़े भी घायल हो गए। हादसे का शिकार हुए लोग सिरोही जिले के नवारा गांव निवासी है। वे सिरोही से पशु चराई के लिए हरियाणा गए हुए हैं। तीन दिन पहले हुए इस हादसे के बाद घायलों को अब सिरोही पहुंचाया गया है। वे यहां जिला अस्पताल में उपचाररत है। हरियाणा पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3190… मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने ली रिश्वत, एसीबी ने दबोचा- मुम्बई से आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी टीम- मांगे दस, मिले पांच लाख, आरोपी भी उठा लिया, निजी कार में जाते हुए धरे गए … जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार झज्जर में चरखी दादरी मार्ग स्थित जहाजगढ़ गांव के समीप हादसा हुआ है। यहां एक खेत के पास खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली को अनियंत्रित हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक युवती की मौत हो गई। जबकि, तीन बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3187 … थानेदार को ट्रेप करवाने गया, शांतिभंग में बंद कर दिया- आरोप है कि एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर थानेदार ने गायब कर दिया, रिश्वत की मांग का सत्यापन करने को ले गया था वॉयस रिकॉर्डर … जानिए विस्तृत समाचार…

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में सिरोही जिले के नवारा गांव निवासी 23 वर्षीय मती की मौत हो गई। वहीं, मनोज, जमुनादेवी, विमलादेवी, मपी, रीना, प्रकाश, सगनीदेवी आदि घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3178 … कायदों को धत्ता बता रहे ठेकेदार और मूकदर्शक है जिम्मेदार- आखिर क्यों चुप है आबकारी महकमा, जिसे अब भरी बैठक में ही निर्देश मिल गए… अधिकारियों को जारी करेंगे नोटिस … जानिए विस्तृत समाचार…

डेरा बदलने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि नवारा गांव निवासी देवासी समाज के कुछ लोगों ने बरानी गांव के पास खेतों में डेरा डाल रखा था। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ गाय चराने आए थे। देर शाम डेरे का स्थान बदलने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बेरी की तरफ ले जा रहे थे। जहाजगढ़ गांव के पास सड़क किनारे खड़े थे इस दौरान आ रही अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।#Animals from Sirohi went to Haryana for grazing#Roadways bus accident in Haryana, sirohi district girl dies

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button