crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

हरियाणा से आए अंतरराज्यीय चोर गैंग के तीन सदस्य, पुलिस ने दबोचा

  • लग्जरी कार में मिले आरोपी, इनके पास से धारदार हथियार व नकदी भी मिली

पाली. हरियाणा से आए अंतरराज्यीय चोर गैंग के तीन सदस्यों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामासिया मेडिकल कॉलेज के पास लग्जरी कार में बैठे थे। इनके पास से धारदार हथियार व नकदी भी बरामद की गई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2063 लाइन क्लीयर होने के इंतजार में शराब लेकर ढाबे पर खड़े रहे, यहीं धर लिए गए- शराब भरी पिकअप व एस्कॉर्ट कार जब्त, दो गिरफ्तार… शराब तस्करों को शह दे रही आबकारी की उदासीनता… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई की। टीम ने धारदार अवैध धारिया व तलवार के साथ तीन जनों को गिरफ्तार किया। कार की तलाशी के दौरान मिले पचास हजार रुपए भी पुलिस ने जब्त कर लिए। पुलिस टीम को रामासिया मेडिकल कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में लग्जरी कार एचआर 20 एसी 7535 दिखी। पूछताछ के बाद संदेह गहराया तो कार की तलाशी ली गई। इस पर कार से धारिया, तलवार आदि बरामद हुए। कार के डेश बोर्ड से पचास हजार रुपए भी मिले। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी अंतरराज्यीय चोर व चैन स्नेचिंग गैंग के सदस्य है।

https://rajasthandeep.com/?p=2074 एटीएम में गए पैसे निकालने, मिल गया कोबरा- एटीएम पर फन फैलाए बैठा दिखा, दहशत में आए लोग, फिर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा… जानिए विस्तृत समाचार…

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हरियाणा में रोहनात (भिवानी) निवासी जयवीर पुत्र पोलूराम सांसी, राजेश पुत्र ओमप्रकाश सांसी व जेपी कॉलोनी (रोहतक) निवासी राजकुमार पुत्र शीशराम सांसी को गिरफ्तार किया हैं। साथ ही अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2069 भीमा नाड़ी में जयकारों के बीच बिराजेंगे बिलेश्वर महादेव- जल-कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज- शिवालय और गुरु मंदिर में दर्शन लाभ के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु … VIDEO…जानिए विस्तृत समाचार…

कई प्रदेशों में कर चुके हैं वारदात
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य है। ये तीनों ही आला दर्जे के चोर व चैन स्नेचिंग गिरोह के सदस्य है, जो बस व ट्रेन के यात्रियों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों से सामान, रुपए व आभूषण चुरा ले जाते हैं। इन पर आरोपियों ने राजस्थान समेत हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में कई वारदातें की है।#pali . Three members of interstate thief gang came from Haryana, police arrested him

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button