रांग साइड आकर ट्रक से टकराया ट्रोलर, पीछे घुसी दो कारें, 6 की मौत

- कार में लिफ्ट लेकर जा रहे थे, काल का ग्रास बन गए
- फोरलेन पर टोल प्लाजा के समीप हादसा
सिरोही. फोरलेन पर रांग साइड आया ट्रोलर एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में एकाएक ब्रेक लगने से दो कारें ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में छह जनों की मौत हो गई। वहीं, पांच जने घायल हुए। कार सवार कुछ लोग लिफ्ट लेकर कहीं जा रहे थे, लेकिन उथमण टोल प्लाजा के समीप हादसा हो गया। अचानक हुए इस हादसे के बाद फोरलेन पर अफरा-तफरी सी मच गई। आसपास से गुजर रहे वाहन रूके तथा बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। काफी देर तक मृतकों व घायलों की पहचान तक नहीं हो पाई। शाम को सभी मृतकों की पहचान कर ली गई। हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर भंवरलाल, एसपी धर्मेंद्रसिंह, डीएसपी पारसाराम चौधरी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया।
कार के परखच्चे उड़ गए
अचानक हुए इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। इस दौरान चार जनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, दो जनों का अस्पताल ले जाते समय दम टूट गया। हादसे के बाद फोरलेन पर आगे-पीछे वाहनों की कतारें सी लग गई। वहीं, ट्रोमा सेंटर में भी भारी भीड़ एकत्र रही।

इस तरह हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि अलग-अलग दो कारों में सवार कुछ लोग कहीं जा रहे थे। इस दौरान फोरलेन पर एक ट्रोलर रांग साइड आकर ट्रक से टकरा गया। इस ट्रक के पीछे ही दो कारें चल रही थी। अचानक हुए हादसे में ब्रेक लगाने से पहले ही कारें एक के बाद एक ट्र्रक में घुस गई। हादसे में पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक का अस्पताल में दम टूट गया।
कांस्टेबल परीक्षा के लिए जा रहे थे पिता-पुत्री
जानकारी के अनुसार अनादरा में उड़वारिया निवासी उनाराम (47) पुत्र ओटाराम देवासी अपनी पुत्री सुगना (18) को परीक्षा दिलवाने के लिए पाली जा रहा था। इस दौरान कुछ परिचित लोगों को सिरोही से लिफ्ट दी थी। उथमण के समीप हादसे में पिता-पुत्री समेत अन्य लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक तीन माह की मासूम भी शामिल है।
हादसे में इनकी हुई मौत
इस भीषण हादसे में उड़वारिया निवासी अनाराम पुत्र ओबाराम, सुगना पुत्री ओबाराम, तीन माह की पूनम, देवली निवासी पवनी (30) पत्नी लकमाराम, बीजापुर (बाली-सुमेरपुर) निवासी चंपादेवी (60) पत्नी सोहनलाल राव व सिरोही निवासी ललिता (50) पत्नी हंसमुख कुमार की मौत हो गई।
घायलों को ट्रोमा सेंटर में करवाया भर्ती
इस हादसे में घायल हुए लोगों को सिरोही जिला मुख्यालय पर ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इसमें अंबाजी (गुजरात) निवासी पार्वती पत्नी शंकरलाल प्रजापत, भोपालगढ़ (जोधपुर) निवासी मांगीलाल पुत्र भोपाराम मेघवाल, राड़बर (शिवगंज) निवासी मालदेवसिंह पुत्र नारायणसिंह, उड़वारिया निवासी गोपाराम पुत्र तेजाराम देवासी, पार्वती पुत्री लखमाराम शामिल है।#sirohi/rajasthan.The troller collided with the truck on the wrong side, two cars rammed behind, 6 killed