- मुख्यमंत्री जनआवास योजना में आवास आवंटन पत्र वितरित
सिरोही. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत शुक्रवार को यहां गोयली रोड पर आवास आवंटन पत्र वितरित किए गए। समारोह में पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का मुख्य आतिथ्य रहा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबके लिए सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ निरन्तर कार्य कर रही है। प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्प है। जिन लोगों को आवास मिलने बाकी है उनको भी तत्काल आवास मिले इसकी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान लाभार्थियों ने आवंटन पत्र प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की तथा करतल ध्वनि के साथ राज्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, सीताराम महाराज, गोपाल माली, चिराग रावल, बाबूभाई सगरवंशी, मगन मीणा, प्रवीण राठौड़, मणिबाई समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
अन्यों को भी जल्द मिलेंगे आवास
राज्यमंत्री ने इस दौरान नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जिन आवेदकों की संपूर्ण राशि जमा हो चुकी है उनको जल्द ही आवास तैयार कर सौंपे जाएं। आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत 44 ईडब्ल्यूएस के लाभार्थी तथा 10 एलआईजी के लाभार्थियों को कब्जा पत्र सौंपे गए। वर्तमान में ईडब्ल्यूएस के 160 आवास तथा एलआईजी के 32 आवास निर्मित हो चुके हैं।



