हवाला कारोबारी के कुरियर से बीस लाख की ठगी
- भरे बाजार में पुलिस बनकर आए बदमाश ले गए राशि
जयपुर. हवाला कारोबारी के कुरियर से बीस लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कुरियर एक बैग में रकम लेकर कहीं जा रहा था। इस दौरान भरे बाजार में पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने उसे ठग लिया। सेठ को बुलाने की बात कहते हुए कुरियर को दुकान पर भेजा और पीछे से बीस लाख रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश चंपत हो गए। अब पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। मामला चांदपोल स्थित बाबा हरिशचंद्र मार्ग का बताया जा रहा है। पुलिस जांच के दौरान एक जगह से सीसी टीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें यह सारी घटना कैद हुई है।#Jaipur. Fraud of twenty lakh rupees from the courier of hawala businessman
बैग में था हवाला का पैसा
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे तीन बदमाश एक युवक विपुल से 20 लाख रुपए ठग ले गए। बाबा हरीशचंद्र मार्ग से यह युवक अपने सेठ हवाला कारोबारी की राशि लेकर जा रहा था। इस दौरान बाजार में बदमाशों ने हवाला व्यापारी के कुरियर विपुल रूकवाया। खुद को पुलिस वाला बताते हुए उसके हाथ से रुपयों से भरा हुआ बैग ले लिया।
सेठ को बुलाने गया और चंपत हो गए
पुलिस को दी गई जानकारी में विपुल ने बताया कि बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। अपने आई कार्ड भी दिखाए। उन लोगों को बताया गया कि यह पैसा उसके सेठ विशाल का है। इस पर बदमाशों ने रुपए से भरा बैग वहीं रखवाया तथा सेठ को बुलाने को कहा। उसके जाते ही बदमाश बैग लेकर फुर्र हो गए।
ऑफिस से दो सौ मीटर दूर ही ठग लिया
बताया जा रहा है कि पीडि़त कुरियर मूलत: गुजरात का निवासी है। पिछले कुछ समय से वह जयपुर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहता है। साथ ही चार-पांच वर्षों से बाबा हरीशचंद्र मार्ग पर हवाला कारोबारी विशाल के यहां काम कर रहा है। विपुल रकम से भरा बैग लेकर निकला और बदमाशों ने उसे ठग लिया। वारदात उसके कार्यालय से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर ही हुई।
इस तरह वारदात को अंजाम दिया
इस सम्बंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। दो बदमाशों ने पहले विपुल को टारगेट कर रुपए के बारे में पूछा। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति बाइक लेकर आया। पहले से खड़े एक जने को जाने के लिए बोला तो वह चला गया। अब मौके पर खड़े इन दो बदमाशों ने विपुल को धमकाया तथा सेठ को बुलाने की बात कही। विपुल डर गया तथा बैग वहीं रख सेठ को बुलाने दौड़ा।
https://rajasthandeep.com/?p=4775 … BIG BREAKING प्रधानमंत्री मोदी जनता से मिलने आएंगे सिरोही- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दी जानकारी… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…