- जयपुर में जालोर निवासी आरोपी ने बुलाए थे सुपारी शूटर
- सिरोही के हवाला एजेंट से किया था लूट का प्रयास
जयपुर. जयपुर में सिरोही निवासी हवाला कारोबारी के एजेंट से लाखों रुपए की नकदी लूट के प्रयास का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में लूट की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें जालोर निवासी मुख्य आरोपी शामिल है। इसने पुरानी रंजिश के कारण हवाला कारोबारी से लूट की योजना बनाई थी। इसके लिए सुपारी देकर शूटर हायर किए। वारदात के दौरान कैश लेकर जा रहे कारोबारी के एजेंट पर हवाई फायद दागते हुए दहशत फैलाई थी, लेकिन एजेंट किसी तरह कैश बचाने में कामयाब रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार लूट के प्रयास व फायरिंग मामले में राजीव कॉलोनी (गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर) निवासी आरोपी शोएब अख्तर, बिरासना आंधी निवासी कमलेश व बागोड़ा-जालोर (JALORE) निवासी कृष्णकुमार को गिरफ्तार किया है। संजय मीना व अकरम फरार चल रहे हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार गत 3 मई को शोएब को गंगापुर सिटी पुलिस ने देसी कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। अब कोतवाली थाना पुलिस आरोपी शोएब को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाई है। इसके बाद आरोपी कमलेश व कृष्णकुमार को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।
इसलिए सुपारी देकर शूटर बुलाए
पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी कृष्णकुमार की रायसर प्लाजा में दुकान है। माल की खरीद-फरोख्त का कैश डी नरेशकुमार फर्म बाबा हरिशचंद्र मार्ग के जरिए होता था। कुछ समय पहले विवाद होने पर रुपयों की लेन-देन बंद कर दी। इसके बाद कृष्णकुमार ने हवाला कारोबार डी नरेश कुमार फर्म को सबक सिखाने की ठानी। अपने पड़ोसी दुकानदार कमलेश के साथ मिलकर शूटर हायर कर हवाला कारोबारी के कलेक्शन के रुपए लूटने की साजिश रची।
इसलिए सफल नहीं हो पाए शूटर
मामले में इन दुकानदारों ने जिन शूटर को बुलाया, उनसे फिफ्टी-फिफ्टी में डील की। शूटर शोएब अख्तर, अकरम व संजय मीना को जयपुर बुलाया गया। तय हुआ कि हवाला कारोबारी के एजेंट से लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया जाएगा। इसके बाद शूटर्स ने ही रैकी की। वारदात के दौरान शूटर शोएब ने कारोबारी के कलेक्शन एजेंट पर हवाई फायर किया, लेकिन लोगों की आवाजाही के कारण भागना पड़ा।
बाइक पर आए बदमाशों ने फायर किया
ज्ञातव्य है कि करीब माहभर पहले जयपुर (JAIPUR) के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक एजेंट पर फायरिंग करते हुए लूट का प्रयास किया था। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई थी। मामले के अनुसार सिरोही (SIROHI) निवासी गणेश बाबा हरिचंद मार्ग पर एक हवाला कारोबारी के यहां कलेक्शन एजेंट काम करता है। दोपहर करीब दो बजे वह बैग में कलेक्शन लेकर निकला था। बाबा हरिचंद मार्ग पर ही कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने नकदी लूट के लिए छीना-झपटी की। डराने के लिए हवाई फायर भी किया, लेकिन लोगों की आवाजाही होने से बदमाशों को भागना पड़ा।#jaipur.Accuses arrested for trying to rob hawala trader