crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

हाईवे किनारे लकडिय़ां लेने आईं वृद्धा पर गिरा ट्रक, मौत

  • कोयले से भरा था ट्रक, बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव
    आबूरोड (सिरोही). फोरलेन पर अमीरगढ़ (गुजरात) के समीप कोयले से भरा ट्रक पलट गया। इस दौरान वहां से गुजर रही वृद्धा ट्रक की चपेट में आ गई। वह लकडिय़ां बीनकर ले जा रही थी। ट्रक के नीचे दबने से वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा आबूरोड से कुछ किमी आगे गुजरात में हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=2412 मावठ व कोहरे के बीच बढ़ी ठिठुरन, आबू में पारा जमाव पर- ठंडी हवा से दिन में भी गलन का अहसास, दो दिन बाद राहत मिलने के आसार… जानिए विस्तृत समाचार…

जेसीबी से सीधा किया ट्रक
जानकारी के अनुसार आबूरोड-पालनपुर हाईवे पर अमीरगढ़ में कोयले से भरे ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से ट्रक को सीधा किया गया। इसके बाद ट्रक के नीचे दबे वृद्धा के शव को बाहर निकाला जा सका।

https://rajasthandeep.com/?p=2409 हाईवे पर मिली शराब भरी कार, गुजरात पहुंचाने के पांच हजार- ज्यादा माल पहुंचाने के लिए तस्करों ने तैयार किए कुरियर, लालच में फंस रहे युवा, गिरफ्त में आए तो हुआ खुलासा… जानिए विस्तृत समाचार…

जलाऊ लकडिय़ां बीनने आई थीं वृद्धा
बताया जा रहा है कि अमीरगढ़ में फोरलेन हाईवे क्षेत्र में एक वृद्धा जलाऊ लकडिय़ां बीनकर ले जा रही थी। इस दौरान कोयले से भरा ट्रक अचानक सड़क किनारे पलट गया तथा वृद्धा उसकी चपेट में आ गई। रूट पेट्रोलिंग टीम व अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा काफी मशक्कत के बाद ट्रक को हटाया जा सका। मृतका की पहचान उगमाणावास निवासी चंपाबेन ठाकोर के रूप में हुई। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।#Abu Road (Sirohi). Truck fell on old woman near Amirgarh (Gujarat), death

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button