लेन-देन के विवाद में अपहरण, मारपीट का वीडियो वायरल

- युवक को बुलाकर स्कूटर पर ले गए, डंडे व बेल्ट से की पिटाई
सिरोही. लेन-देन के विवाद को लेकर दो जनों ने मिलकर एक युवक का अपहरण कर लिया तथा मारपीट कर मोबाइल व नकदी ले गए। युवक से मारपीट का वीडियो बनाया तथा सोशल मीडिया पर वायरल किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों की तलाश शुरू की। इसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि युवक से मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। कोतवाल राजेंद्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस थाना स्तर पर टीम गठित की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तत्काल प्रभाव से तलाश शुरू की। मामले में अनादरा थाना क्षेत्र के वेलांगरी निवासी हीरसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। अन्य की तलाश जारी है।
अपहरण कर ले गए, फिर मारपीट की
पुलिस के अनुसार पालड़ी जोड़ (पाली) निवासी किशोरकुमार ने रिपोर्ट देकर बताया कि कलापुरा (जसवंतपुरा-जालोर) निवासी दीपसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत व वेलांगरी निवासी हीरसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत ने उसे सिरोही में गोयली चौराहे पर बुलाया तथा जबरन स्कूटर पर बैठाकर सिरोही के रीको क्षेत्र में ले गए। वहां रुपयों के लेन-देन विवाद को लेकर इन दोनों ने उसे बेल्ट व डंडों से मारपीट की। उसका एक मोबाइल व तीन हजार रुपए ले गए। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।#Sirohi. Video of kidnapping, assault in transaction dispute goes viral