rajasthancrime newspaliपालीराजस्थान

हाईवे पर एक करोड़ की लूट का राजफाश

  • कार में जा रहे लोगों से लूट ले गए थे नकदी भरे पार्सल
  • पुलिस ने कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए चार को किया गिरफ्तार

पाली. जैतारण थाना क्षेत्र में दो माह पहले हुई एक करोड़ की लूट के मामले में बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात गत दिसम्बर माह में हुई थी। आरोपी एक लग्जरी वाहन में आए थे तथा हाईवे पर कार में जा रहे पीडि़त को रिवॉल्वर दिखाकर नकदी लूट ले गए थे। बताया जा रहा है कि एक आरोपी सेना में हवलदार पद पर गांधीनगर गुजरात में कार्यरत था।

https://rajasthandeep.com/?p=2612 युवक को घर से बुलाया और बांधकर की मारपीट, मौत- बेहोशी की हालत में सड़क पर डाला और एम्बुलेंस भी बुलाई, पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को पांच घंटों में ही दबोचा… जानिए विस्तृत समाचार…

हवलदार समेत चार आरोपी पकड़े, दो वाहन जब्त किए
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि एक करोड़ की नकदी लूट के मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तकनीकी टीम के सहयोग से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। पुलिस ने इस मामले में ओस्तरा (भोपालगढ़- जोधपुर) निवासी धर्मेन्द्र पुत्र ओमाराम जाट, बनाणियों की ढाणी कानासर (शिव-बाड़मेर) निवासी लाखाराम पुत्र जोधाराम जाट, बावड़ी (खेड़ापा-जोधपुर) निवासी बक्शाराम पुत्र पांचाराम माली व कजनाऊ कलां (खेड़ापा-जोधपुर) निवासी हाल हवलदार गांधीनगर गुजरात शिवराम पुत्र ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त लग्जरी वाहन आरजे 19 यूबी 2857 व कार आरजे19 सीजे 4244 को जब्त कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2602 राज्य सरकार पर आरोप, यूं तो खत्म हो जाएगा राजस्थान का जहाज – सरकार ने बंद कर दी राजकीय पशु ऊंट के पालक की सहायता, पशुपालकों की उपेक्षा व महत्ती योजनाएं बंद करने का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

कनपटी पर रिवॉल्वर रख नकदी लूटी
पुलिस के अनुसार जैतारण में फूलमाल निवासी चैननाथ पुत्र बद्रीनाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था उसने खातेदारी भूमि खरीद थी। इसकी राशि अदा करने के लिए वह 22 दिसम्बर की सुबह महेंद्र देवासी व घासीराम गुर्जर के साथ 70 लाख नकद लेकर हाईवे पर गया था। वहां उसका भाई दिल्ली से तीस लाख रुपए लेकर आया। खिनावडी से वे चारों जने कार में नकदी लेकर रवाना हुए, लेकिन कुछ ही आगे एक लग्जरी वाहन ने उनको ओवरटेक किया तथा कार रूकवाई। बिना नम्बरी लग्जरी वाहन से उतरे युवकों उस पर रिवॉल्वर तानी तथा नकदी भरे पार्सल लूट लूट ले गए।#pali / jaitaran. One crore robbery on the highway, four arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button