crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
हाईवे पर कार छोड़ भागे युवक, पुलिस को मिला डोडा-पोस्त
- गश्त के दौरान कार संदिग्ध दिखने पर पुलिस रूकी तो भाग गए आरोपी, माल जब्त
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में नया सानवाड़ा के पास फोरलेन पर एक कार से पुलिस ने डोडा-पोस्त बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान पुलिस को यह कार संदिग्ध दिखी थी, जिस पर पुलिस वाहन रूका, लेकिन पुलिस वाहन देखकर कार के पास खड़े युवक भाग गए। पुलिस ने कार से डोडा-पोस्त जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार पिण्डवाड़ा थाना पुलिस सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नया सानवाड़ा के पास गश्त पर थी। इस दौरान हाईवे किनारे सिरोही से पिण्डवाड़ा की तरफ आने वाली लेन पर सुनसान जगह में कार दिखी। काले कांच वाली इस कार के पास दो युवक भी खड़े थे। कार व युवक संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने वाहन को हाईवे के कट से दूसरी ओर मोड़ा, लेकिन युवक भाग निकले। पुलिस को मौके पर जीजे-02-बीपी-4731 की नम्बर प्लेट लगी कार मिली। जांच करने पर इसे आगे-पीछे के दो टायर क्षतिग्रस्त दिखे। कार में प्लास्टिक कट्टों में भरा डोडा-पोस्त मिला। इसका वजन कुल 37 किलो 500 ग्राम पाया गया। पुलिस ने डोडा-पोस्त व वाहन को जब्त कर लिया।#sirohipolice