राजस्थानcrime newspalirajasthanपाली

हाईवे पर ड्यूटी कर रहे परिवहन निरीक्षक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

  • राशि लूटने के प्रयास में लाठी व सरियों से किया हमला
  • निरीक्षक जिस ढाबे पर जाते थे, वहीं से बनी हमले की योजना

पाली. हाईवे पर वाहनों की जांच कर लौट रहे परिवहन निरीक्षक पर हमले की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। करीब छह माह पहले रायपुर-बर के पास आरोपियों ने निरीक्षक पर लाठी व सरियों से हमला कर दिया था। पुलिस ने मामले की तह तक जाते हुए दो आरोपियो को दबोच लिया। वहीं, मुख्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। मुख्य आरोपी पर लूट के पहले से ही मामले दर्ज है तथा अभी जैतारण जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि परिवहन निरीक्षक के पास से राशि लूट के इरादे से आरोपियों ने हमला किया था।#PALI. attack on transport inspector doing duty on highway, accused arrested

https://rajasthandeep.com/?p=3510 …उदयपुर में मर्डर के बाद तनाव की स्थिति, प्रदेश में नेटबंदी- नुपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट, बदमाशों ने कर दी हत्या- पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने की सौहार्द की अपील … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

कलेक्शन की राशि लूट का इरादा
पुलिस के अनुसार गत 20 दिसम्बर 2021 को परिवहन निरीक्षक (पाली) जब्बरसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 19 दिसम्बर 2021 की रात को वे ड्यूटी कर स्टाफ के साथ केस व कागजात लेकर बर से रायपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। उनके पास कलेक्शन से भरा बैग था, जिसे लूटने का प्रयास किया। लोग एकत्र हुए तब आरोपी भाग गए।

https://rajasthandeep.com/?p=3507 … ट्रोलर में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत- ट्रोलर में लदे हुए थे ग्रेनाइट पत्थर, कार चालक को नहीं दिखा- हादसे के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी जताई संवेदनाएं … जानिए विस्तृत समाचार…

एक आरोपी बीटेक का स्टूडेंट
पुलिस ने जांच करते हुए क्लू एकत्र किए। इस दौरान आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिर की सूचना पर पाली जिले के बड़ा गुड़ा (बगड़ीनगर) निवासी राहुल पंवार पुत्र पप्पूराम नायक व राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रमेश नायक को गिरफ्तार किया गया। मामले में प्रवीण उर्फ मनीष माली पहले से ही लूट के एक मामले में जैतारण जेल में बंद हैं। उसे पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाएगी। पुलिस गिरफ्त में आया एक आरोपी राहुल बीटेक का स्टूडेंट है।

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार…

ढाबे पर बनाई लूट की साजिश
बताया जा रहा है कि आरोपी मनीष माली हाईवे पर ढाबा चलाता है। परिवहन निरीक्षक जब्बरसिंह चाय-नाश्ते के लिए अक्सर उसके ढाबे पर जाते थे। ऐसे में मनीष ने परिवहन निरीक्षक की रैकी करते हुए लूट की योजना बनाई। अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसने साजिश रची। आरोपी मनीष पर पहले से ही लूट के चार मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button