
- भाजपा प्रत्याशी ने अपने गृह बूथ पर दिया मत
सिरोही. लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान किया गया। सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह बना रहा। इस दौरान प्रत्याशियों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह दिलचस्प रहा कि भाजपा प्रत्याशी (bjp candidate) लुम्बाराम चौधरी (Lumbaram choudhary) जहां अपने आप को मत दे पाए, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी (congress candidate) वैभव गहलोत (vaibhav gehlot) ने दूसरे को मत दिया। चौंकना लाजिमी पर हकीकत यही है। जी हां, भाजपा प्रत्याशी स्थानीय होने से अपने क्षेत्र में ही मत का उपयोग कर सके, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को अपने गृह क्षेत्र जोधपुर में जाकर मत देना पड़ा।
मत देने जोधपुर जाना पड़ा
्भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी सिरोही जिले में वाड़ेली गांव निवासी है। मतदान शुरू होते ही वे अपने गृह बूथ पर पहुंचे तथा मतदान किया। इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को अपने मत के लिए जोधपुर जाना पड़ा।

इसलिए उन्हें जोधपुर जाना पड़ा
स्थानीय होने से भाजपा प्रत्याशी अपने आप को मत दे पाए, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी का मत जोधपुर के सरदारपुरा में है। लिहाजा वे सरदारपुरा गए। उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य परिजनों ने महामंदिर स्थित वद्र्धमान जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर मतदान किया।
https://shorturl.at/cgoM1 … जालोर में आम और खास के बीच चुनावी लड़ाई- जोधपुर से आए वैभव तो लोकल है लुम्बाराम-जाति की दुहाई दे रही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू … फिर राजनीति में पिछड़े कैसे रह गए … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/qru05 … वैभव में विलीन हो गए जालोर के ‘लाल’- बसपा प्रत्याशी लालसिंह की नामांकन वापसी पर बसपा प्रभारी का दलित वोटर्स और कार्यकर्ताओं से धोखे का आरोप, कहा हमारा वोटर इनके साथ बदला लेगा … जानिए विस्तृत समाचार…