सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

हाईवे पर बेकाबू बस गड्ढे में पलटी, मची चीख-पुकार

  • पूणे से जोधपुर जा रही थी निजी यात्री बस, कई लोग घायल

सिरोही. सरूपगंज के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार निजी यात्री बस गड्ढे में पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। बस चालक समेत दो जने गंभीर बताए जा रहे हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद आगे रैफर कर दिया गया। बस पूणे से जोधपुर जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों व ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।#Sirohi/Sarupganj-Many people injured after a speeding private passenger bus overturned in a pit

https://rajasthandeep.com/?p=4240 … सड़क बनाने में ढिलाई और आधे-अधूरे पैबंदों से चला रहे काम-  जब वर्क ऑर्डर जारी हो गया तो पैबंद क्यों लग रहे और कार्य शुरू हुआ तो  फिर रूका क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…

साइड लेने के चक्कर में हुई बेकाबू
जानकारी के अनुसार बस की रफ्तार काफी ज्यादा थी। संभवतया यही कारण रहा कि सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टक्कर होने का अंदेशा बन गया। लिहाजा चालक ने बस को साइड में लेने का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार तेज होने से बस सड़क किनारे गड्ढे में उतर कर पलट गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार…

घायलों को आगे रैफर किया
बताया जा रहा है कि बस में चालीस के करीब यात्री थे। हादसे में बस चालक जोधपुर निवासी जगदीश नाई व वसीम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, बस में सवार बीस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस व आपातकालीन एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद गंभीर घायलों को आगे के लिए रैफर कर दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार… 

बीस से ज्यादा लोग घायल
बस हादसे में बीस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसमें चालक जगदीश, परिचालक महेंद्र भाट, वसीम, जोधपुर निवासी निताई, मुम्बई निवासी ओमप्रकाश, मानवेन्द्र, कलीम सिद्दीकी, बीकानेर निवासी शुुभम, खीमेल रानी निवासी राजेशकुमार, लोहावट निवासी अशोककुमार, लूणी निवासी वीरम, सायला जालोर निवासी अंशी देवी, बेकरिया निवासी भरत, रानी निवासी रमेश, फालना निवासी जितेंद्रसिंह, गुजरात निवासी संजय चौधरी, याकूब खान, मंजूर आदि शामिल है। गंभीर रूप से घायल छह जनों को रैफर किए जाने के समाचार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button