crime newsrajasthanडूंगरपुरराजस्थान

हाईवे पर मिली शराब भरी कार, गुजरात पहुंचाने के पांच हजार

  • ज्यादा माल पहुंचाने के लिए तस्करों ने तैयार किए कुरियर
  • लालच में फंस रहे युवा, गिरफ्त में आए तो हुआ खुलासा

डूंगरपुर. शराब भरा वाहन हाईवे पर मिलता है और उसमें चाबी भी लगी रहती है। करना इतना ही है कि वाहन लिया और माल गुजरात तक पहुंचाने के बाद छुट्टी। इस काम के बदले वाहन चालक को पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। तस्करों ने लालच देकर कुरियर तैयार किए हैं, जो गुजरात तक शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे कम समय में ज्यादा माल आपूर्ति किया जा रहा है। डूंगरपुर जिला पुलिस (dungarpur police) की गिरफ्त में आए दो युवकों ने इस बात का खुलासा किया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2406 हथियारबंद लूट गैंग सक्रिय, ज्वेलर्स को बना रहे निशाना- कहीं बाइक पर तो कहीं कार में आए नकाबपोश, ज्वेलर्स से लूट ले गए नकदी व सोने के जेवरात… जानिए विस्तृत समाचार…

शराब भरी कार जब्त, दो गिरफ्तार
चौरासी (chorasi) थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि शनिवार देर रात नाकाबंदी के दौरान झोथरी में शराब से भरी कार पकड़ी थी। इसमें सीट के नीचे गुप्त बॉक्स में 118 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। कार को गुजरात ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार किया गया। इसमें हिरणमगरी (udaipur) निवासी चमनसिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह व चित्रकूट (उदयपुर) मनोहरसिंह पुत्र गुलाबसिंह शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=2403 सवाल अनुत्तरित ही है कि आबकारी की नींद नहीं टूट रही तो आखिर क्यों?- पुलिस ने गुजरात सीमा पर धर ली राजस्थान निर्मित शराब, माल राजस्थान निर्मित है तो तय है कि ठेके से ही उठा होगा… जानिए विस्तृत समाचार…

शराब भरी कार में लगी मिली चाबी
आरोपियों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि राजस्थान से गुजरात शराब तस्करी के लिए इनको पांच हजार रुपए प्रति चक्कर मिलना तय हुआ था। शनिवार को इनके पास आए कॉल से बताया गया उदयपुर बलिचा के पास हाईवे पर शराब भरी कार खड़ी है, जिसमें चाबी लगी हुई है। इसे अहमदाबाद पंहुचाने पर पांच-पांच हजार रुपए देना तय हुआ था।

https://rajasthandeep.com/?p=2346 पार्ट-7 … रेवदर तक पहुंच गई कृष्णगंज ठेके की शराब, तो क्या गुजरात जा रही थी खेप!- गुजरात पासिंग ट्रक में परिवहन हो रहा था माल, रेवदर में थाने के बाहर पुलिस ने पकड़ा, आखिर ठेकों के नाम पर निकल रही शराब को अन्यत्र कैसे जाने दे रही आबकारी … जानिए विस्तृत समाचार…

बड़े तस्करों तक पहुंचने का प्रयास
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी शराब तस्करी कर चुके हैं। एक दिन में हजारों रुपए कमाने के लालच में वे शराब तस्करी कर रहे है। पुलिस अभी इन दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। साथ ही जिस नम्बर से उनके पास कॉल आया था उसे आधार मानकर भी जांच की जा रही है, ताकि बड़े शराब तस्करों तक पहुंच सके।#dungarpur. Liquor-filled car found on the highway, five thousand give to reach Gujarat

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button