हाईवे पर यात्री बस में घुसा बेकाबू ट्रोलर, दो की मौत
- अहमदाबाद जा रही थी बस, सामने से डिवाइडर तोड़कर आया ट्रोलर, बस के केबिन में घुसा
उदयपुर. अहमदाबाद हाईवे पर सोमवार देर रात बेकाबू ट्रोलर निजी यात्री बस में घुस गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद अफरा-तफरी सी मच गई। घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। बस में सवार लोग इटावा (up) से अहमदाबाद जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार इटावा से अहमदाबाद जा रही यात्री बस को परसाद के समीप एक बेकाबू ट्रोलर ने चपेट में ले लिया। ट्रोलर डिवाइडर तोड़कर बस में घुस गया, जिससे बस के केबिन में बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा कड़ी मशक्कत के बाद ट्रोलर व बस को अलग किया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर वाहनों की कतारें लगी रही।
घायलों में चार की स्थिति गंभीर
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान इटावा निवासी मंसूर आलम व छोटू खान के रूप में हुई है। बस चालक व खलासी समेत अन्य कई यात्री भी घायल हुए। इनको परसाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में चार जनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इटावा निवासी ये सभी लोग अहमदाबाद जा रहे थे। बस में करीब 38 लोग सवार थे।#Udaipur. Uncontrollable troller rams into private passenger bus on Ahmedabad highway, two passengers killed