हाईवे पर लाठी के जोर पर वाहन चालकों से राशि वसूली

- परिवहन विभाग के लठैत ट्रकों से वसूल रहे एंट्री फीस
सिरोही. हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों से परिवहन विभाग की एंट्री वसूली कोई नई बात नहीं है। एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है। एक ट्रक चालक के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें लाठी के जोर पर ट्रक रूकवाने एवं एंट्री मांग रहे कर्मचारी के साथ ट्रक चालक की बहस होती नजर आया है। मामला राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल (आबूरोड) का बताया जा रहा है। इसमें ट्रक रूकवाने से नाराज हुए चालक ने वीडियो बना लिया तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
लाठी मारी तो भडक़ गया ट्रक चालक
वीडियो के अनुसार फोरलेन पर खड़े कार्मिक ने लाठी मारकर ट्रक रूकवाने का प्रयास किया। इस पर चालक भडक़ गया तथा ट्रक पर लाठी मारने पर गुस्सा जताया। उसने वीडियो बनाते हुए अपशब्द कहे तथा एंट्री के नाम पर रुपए मांगने का आरोप लगाया। उसका कहना रहा कि महीने में चार.-पांच बार यहां से गुजरते हैं हर बार कहां से पैसे दिए जाए।
रांग साइड के चक्कर में बढ़ रहे हादसे
कई बार परिवहन विभाग की एंट्री के चक्कर में सडक़ हादसे हो रहे हैं। मावल के समीप पहले भी इस तरह से हादसे हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही एंट्री वसूली से बचने की खातिर एक ट्रोलर चालक ने कई किमी तक अपना वाहन गलत दिशा में चलाया। परिवहन विभाग दस्ते ने पीछा कर पकड़ा।
ऐसी कोई बात नहीं …
एंट्री वसूली जैसी कोई बात नहीं है। वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दस्तावेज जांचने के लिए रूकवाने पर चालक कार्मिकों से गाली-गलौज कर रहा है। परिवहन निरीक्षक को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए था।
- ओमप्रकाश चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी, आबूरोड



