crime newspalirajasthanपाली

हाईवे पर 75 लाख रुपए कीमत की हरियाणवी शराब जब्त, दो ट्रकों से मिले 900 कर्टन

त्योहारी सीजन में गुजरात में बढ़ी मांग, सुमेरपुर थाना पुलिस की कार्रवाई

पाली. सुमेरपुर थाना पुलिस ने एक साथ दो ट्रक पकड़ कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसमें से एक ट्रक हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ में आया, जबकि दूसरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा मिला। पुलिस ने इन दोनों ट्रकों से अनुमानित 75 लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की है। वहीं एक जने को गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर गुजरात में शराब की मांग बढ़ रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=1606 तो क्या आयुक्त के आदेश नहीं मानते आबकारी अधिकारी!- शराब के ठेकों पर एमआरपी से ज्यादा वसूली को दे रहे शह, इनकी सरपरस्ती न होती तो पोस मशीन लग जाती और बिल भी मुहैया होते… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुमेरपुर थानाप्रभारी ने बुधवार सुबह जाखानगर में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 425 कर्टन भरे मिले। ट्रक चालक भरतपुर जिले के रूंध खोह निवासी अफजल पुत्र आमीन खान मेव को गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई में पालड़ी जोड़ में सड़क किनारे खड़े ट्रक की तलाशी लेने पर 475 कर्टन हरियाणा निर्मित शराब मिली। जिस पर दोनों ट्रकों को शराब सहित जब्त किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह शराब गुजरात जा रही थी।

https://rajasthandeep.com/?p=1610 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी गैंगस्टर का पीछा कर रहा पुलिस वाहन पुलिया से गिरा, पुलिसकर्मी की मौत- हादसे में पुलिस निरीक्षक समेत दो जने घायल, फायर दागते हुए भाग गए तस्कर, एक वाहन से मिला डोडा-पोस्त… जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए वाहन छोड़ भाग गया
बताया जा रहा है कि जाखानगर में पकड़े गए ट्रक के चालक अफजल से पूछताछ में इस दूसरे ट्रक की भी जानकारी सामने आई। इस पर पुलिस ने पालड़ी जोड़ में कार्रवाई करते हुए इस वाहन को जब्त किया। माना जा रहा है कि एक ट्रक पकड़ा जाने के बाद दूसरे ट्रक का चालक पकड़ेे जाने डर से वाहन छोड़ भाग गया।#pali. #Sumerpur police station caught two trucks together and recovered a huge amount of liquor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button