politicsrajasthanनई दिल्लीराजस्थान

हाईवे से हटेंगे टोल प्लाजा, सीधे निकलेंगे वाहन

  • आगामी दिनों में बदला नजर आएगा स्ट्रक्चर
  • टोल प्लाजा की जगह रहेंगे जीपीएस आधारित टीटीएस

विशेष संवाददाता
नई दिल्ली. आगामी दिनों में हाईवे का स्वरूप बदला सा नजर आएगा। इस दिशा में सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय काम कर रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी इस सम्बंध में लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं, ताकि सड़क से लेकर सुरक्षा तक सभी कामों को पुख्ता किया जा सके। इसके तहत टोल प्लाजा भी जल्द ही हटने की उम्मीद है। ऐसे में हाईवे पर अब वाहन निर्बाध रूप से सीधे ही गुजर सकेंगे। टोल प्लाजा की जगह अब जीपीएस आधारित टोल ट्रेकिंग सिस्टम (टीटीएस) डवलप किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने संसद में कहा है कि सरकार जल्द जीपीएस (GPS) आधारित टोल ट्रैकिंग सिस्टम लाने वाली है जिसके बाद जनता को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल की राशि GPS इमेजिंग के जरिए वसूली जाएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=2908 प्रदेश के 7 जिलों में पारा 40 डिग्री पार- झुलसाने वाली लू चलने की चेतावनी, दो दिनों में बढ़ सकता है 3 डिग्री तक पारा… जानिए विस्तृत समाचार…

हाईवे पर यात्रियों का समय बचेगा
उल्लेखनीय है कि हाईवे पर टोल की प्रक्रिया पहले से बहुत आसान और कम समय लेने वाली हो गई है। लिहाजा वाहन चालकों का काफी समय बच रहा है। टोल हट जाएंगे तो यात्रियों को कहीं रुकना ही नहीं पड़ेगा। ऐसे में काफी आसानी होने की उम्मीद है।

https://rajasthandeep.com/?p=2912 विद्यालयों में पढ़ेंगे मां से प्यारा नाम नहीं- साहित्यकार आईएएस टीकम अनजाना के कविता संग्रह का परिदान समारोह… जानिए विस्तृत समाचार…

बैंक खाते से कट जाएगी राशि
रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गड़करी ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में सभी टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे। इसका मतलब है कि अब सड़क पर कोई टोल लेन नहीं होगी। वाहन से टोल वसूल करने के लिए GPS पर आधारित ट्रेकिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसमें जैसे ही आप टोल प्लाजा पार करेंगे, वैसे ही आपके बैंक खाते से टोल की राशि काट ली जाएगी। इसके लिए सरकार बहुत जल्द एक नीति लेकर आने वाली है।

https://rajasthandeep.com/?p=2894 जंवाई के जूतों में सोना, ससुरालियों के लिए तस्करी- दुबई से जूते में लाया गोल्ड, एयरपोर्ट पर जूते उतार चप्पलें पहनी तो पकड़ा गया… जानिए विस्तृत समाचार…

ट्रेकिंग सिस्टम के लिए नई पॉलिसी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा भारत में टोल प्लाजा की जगह पर GPS बेस्ड ट्रेकिंग सिस्टम लाने के लिए हम नई पॉलिसी लेकर आने वाले हैं। इसका मतलब टोल कलेक्शन अब GPS के जरिए होगा। टोल टैक्स का कलेक्शन अब GPS के माध्यम से होगा। ट्विटर पर गडकरी ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे पर हर 60 किमी में एक टोल प्लाजा होगा, इसके अलावा बीच में मिलने वाले सभी टोल अगले तीन महीने में हटा लिए जाएंगे।#new delhi. Toll plazas will be removed from the highway, vehicles will leave directly

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button